
18 May 2023
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की परीक्षा का मामला
उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | मामला आज से 3 दिन बाद 21 मई रविवार को होने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की परीक्षा से जुड़ा हुआ है | राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की परीक्षा 21 मई को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर में 2.15 से 4.15 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की गई है। इस परीक्षा के लिए माधव आर्ट्स कॉलेज को चुना गया है चूकिं माधव आर्ट्स कॉलेज पहले देवास गेट से संचालित होता था इसलिए त्रुटिवश मप्र लोक सेवा आयोग से जारी किये गये प्रवेश-पत्र में माधव आर्ट्स कॉलेज उज्जैन का पता (देवासगेट) गलत प्रिंट हो गया है।
माधव आर्ट्स कॉलेज अब राम जनार्दन मन्दिर के सामने स्थित भवन में संचालित होता है | अधिकारियों की इस गलती का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ सकता है | देवास गेट से राम जनार्दन मन्दिर की दूरी लगभग 4.5 किलीमीटर है | हालाँकि इस सम्बन्ध में लोक सेवा आयोग को आवश्यक सूचना भेज दी गई है और परीक्षार्थियों से सही पते पर समय पर पहुंचने की अपील की है।
यहाँ विचारणीय तथ्य यह है कि जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं वहीं प्रशासन में बैठे लोग प्रवेश-पत्र में परीक्षा स्थल का पता तक ग़लत प्रिंट करके भेजने की भूल कर रहे हैं | अभी परीक्षा में 3 दिन शेष हैं यदि आधिकारी चाहें तो परीक्षार्थियों को फ़ोन पर, मेसेज या व्हाट्स एप के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं |