top of page

Ujjain News : क्षिप्रा में डूबने से युवक की मौत

19 Jun 2023

तैराक दल के सदस्य 2 घंटे बाद मौके पर पहुँचे

उज्जैन। क्षिप्रा नदी में सोमवार सुबह 5 बजे भोपाल का युवक डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन काफी देर तक कोई बचाने नहीं पहुंचा। एक घंटे बाद तैराको ने सूचना मिलने पर युवक का बाहर निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी। सुबह हुई घटना से 12 घंटे पहले रविवार शाम भूखी माता मंदिर के पास क्षिप्रा में डूबने से युवक की मौत हुई थी।


महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि सुबह क्षिप्रा नदी में भोपाल से आये अमित पिता राजू कुण्डे की डूबने से हुई मौत की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला अस्पताल लाया गया। जहां दोस्तों ने बताया कि सात लोग महाकाल दर्शन करने आये थे। सुबह रामघाट के पास सिद्ध आश्रम के सामने नहाने के लिये पहुंचे थे। अमित जैसे ही नदी में उतारा उसका पैर फिसला और गहराई में चला गया। उसे तैराना नहीं आता था, दोस्त भी तैरना नहीं जानते थे। उन्होने अमित को डूबता देख शोर मचाया, लेकिन वहां कोई नहीं आया। 2 घंटे बाद तैराक दल के सदस्य सूचना मिलने पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश शुरू की गई। कुछ देर बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना परिजनों को दी गई। दोस्तों का कहना था कि अमित कक्षा 10 वीं का छात्र था और पिता मजदूरी करते है। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। सुबह हुई घटना से पहले रविवार शाम भूखी माता मंदिर के पास क्षिप्रा नदी में दोस्तों के साथ नहाने पहुंचा नेहरूनगर नानाखेड़ा का रहने वाला हेमंत पिता रमेश अकोदिया (30) डूब गया था, होमगार्ड सैनिक और तैराक दल के सदस्यों ने 15 मिनिट की तलाश के बाद उसे बाहर निकाला था। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि हेमंत कारपेंटर का काम करता था।


 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page