top of page

जोमेटो के विज्ञापन पर महाकाल मंदिर समिति की आपत्ति

20 Aug 2022

पुजारियों का विरोध

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने जोमेटो कंपनी के एक विज्ञापन जिसमें महाकाल के नाम का उपयोग किया गया है पर आपत्ति की है। इस मामले में मंदिर के पंडित एवं पुजारियों का पूरजोर विरोध सामने आया है। विज्ञापन में ऋतिक रोशन महाकाल की थाली का पार्सल मंगवाने का बोल रहे हैं।


श्री महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी के अनुसार जोमेंटो कंपनी के विज्ञापन से भ्रम फैल रहा है।कंपनी मांसाहार भी सर्व करती है इससे मंदिर का नाम बदनाम हो रहा है।कंपनी धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है। जबकि मंदिर प्रबंध समिति के अन्नक्षेत्र में शुद्ध शाकाहारी भोजन प्रसादी श्रद्धालुओं को परोसी जाती है।मंदिर से कोई पार्सल नहीं किया जाता है।अन्नक्षेत्र में ही श्रद्धालू को प्रसादी ग्रहण करना होती है।विज्ञापन को लेकर कंपनी एवं ऋतिक रोशन माफी मांगे अन्यथा उनके विरूद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाया जाएगा।वैधानिक तरीके से विरोध किया जाएगा। इस बारे में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीषसिंह का कहना है कि मंदिर समिति के अन्नक्षेत्र में ही प्रसादी ग्रहण की जा सकती है।यहां से कहीं भी थाली नहीं भेजी जाती है।अगर ऐसा है तो भ्रामक विज्ञापन को लेकर कार्रवाई करेंगे।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page