top of page

भारतीय सेलेक्टर्स कर बैठे हैं टीम सेलेक्शन में तीन बड़ी चूक

World Cup 2023 में भुगतना ना पड़ जाए खामियाजा

मुंबई| वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। भारतीय सेलेक्टर्स ने ईशान किशन को लगातार दमदार प्रदर्शन का इनाम दिया है। वहीं, युजवेंद्र चहल एकबार फिर सेलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं।

रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को नजरअंदाज किया गया है, तो संजू सैमसन को भी मौका नहीं मिल सका है। कागज पर भले ही यह टीम काफी संतुलित दिखाई दे रही हो, लेकिन भारतीय सेलेक्टर्स टीम चुनने में तीन बड़ी चूक कर गए हैं, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में भुगतना पड़ सकता है।


खराब फॉर्म के बावजूद सूर्या का सेलेक्शन


वर्ल्ड कप 2023 की टीम में सूर्यकुमार यादव का सेलेक्शन यकीनन थोड़ा चौंकाने वाला है। टी-20 में जरूर सूर्या लाजवाब हों, लेकिन 50 ओवर का फॉर्मेट भारतीय बल्लेबाज को रास नहीं आता है। सूर्या ने भारत की तरफ से अब तक कुल 26 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 24 की मामूली औसत से सिर्फ 511 रन निकले हैं। सूर्यकुमार वनडे में आजतक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।


सूर्या से बेहतर विकल्प संजू सैमसन साबित हो सकते थे। संजू का रिकॉर्ड वनडे फॉर्मेट में बेमिसाल रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 50 ओवर के फॉर्मेट में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 55 की औसत से 390 रन निकले हैं। संजू का स्ट्राइक रेट भी सूर्यकुमार से बेहतर है।


क्यों टीम में हैं अनफिट केएल राहुल?


केएल राहुल पर भारतीय सेलेक्टर्स का भरोसा एकबार फिर कायम है। राहुल का चयन एशिया कप 2023 की टीम में भी हुआ है, लेकिन वह अब तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। राहुल अगर वर्ल्ड कप तक फिट भी हो जाते हैं, तो इस बात की क्या गारंटी है कि उनके बल्ले से मेगा इवेंट में रन निकलेंगे। याद रखने वाली बात यह है कि राहुल लगभग चार से पांच महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप जैसे बड़े स्टेज पर आते ही वह दमदार प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं यह अपने आप में बड़ा सवाल है।


भारी पड़ सकता है चहल - अश्विन को ड्रॉप करना


वर्ल्ड कप 2023 भारत की धरती पर होना है। भारतीय पिचों पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड भी भारत की धरती पर बेमिसाल है। वहीं, चहल अहम समय पर विकेट निकालने का हुनर बखूबी जानते हैं। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय सेलेक्टर्स ने इन दोनों दिग्गज स्पिनर्स को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया है। सेलेक्टर्स को यह फैसला विश्व कप में काफी भारी भी पड़ सकता है।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page