top of page

अनन्या से ब्रेकअप के बाद चांदनी बेंज से जुड़ा ईशान का नाम

मलेशियाई मॉडल के साथ डेट को लेकर सुर्खियों में हैं ईशान खट्टर

मुंबई| बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर अपनी नई गर्लफ्रैंड कि वजह से अभी चर्चा में हैं। खबर हैं कि ईशान अभी मलेशियाई लड़की को डेट कर रही हैं, जिनका नाम चांदनी बेंज हैं। चांदनी अभी मुम्बई में मॉडलिंग कर रही हैं और बॉलीवुड में एंट्री करने कि तैयारी में हैं। चांदनी ने मलेशियाई ड्रामा ‘माई मदर्स स्टोरी’ में काम कर चुकी हैं साथ मलेशियाई टीवी सीरीज ‘गैब’ में भी नजर आ चुकी हैं। बता दे एक समय पर ईशान का नाम अनन्या पांडे संग भी जुड़ा था लेकिन अनन्या के साथ उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया। ईशान और अनन्या ने खाली पीली फिल्म में एक साथ काम किये थे और इस फिल्म से ही दोनों का रिश्ता शुरू हुआ था।


ईशान खट्टर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि एक्टर इन दिनों मलेशियाई मॉडल चांदनी बेंज के साथ रिलेशनशिप में हैं। अनन्या पांडे के साथ कथित तौर पर ब्रेकअप के बाद एक्टर इन दिनों चांदनी को डेट कर रहे हैं।


अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं ईशान


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान अपनई रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। वो चांदनी को उनके करीबियों और दोस्तों से मिलवा चुके हैं। रूमर्ड कपल से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि साल 2023 की शुरुआत से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं।


चांदनी का जन्म मलेशिया के कुआलालंपुर में हुआ था। इन दिनों भारत बतौर मॉडल काम कर रही हैं।


ree

ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page