
स्कैम की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को लगा था 30 हजार करोड़ का फटका
मुंबई| स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी - इतिहास का पन्ना है जिसे हंसल मेहता के मार्गदर्शन में बहुत सलीके और ईमानदारी से करण व्यास और किरण ने लिखा है और तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्टर किया है। वेब सीरीज में अब्दुल करीम तेलगी को एक ऐसे लड़के के रूप में दिखाया गया है जो बाप का साया हटने के बाद अपनी पढ़ाई के लिए फल सब्जी बेचता है,और फिर सेटल होने के लिए सऊदी चला जाता है। सात साल वो अपने लालच और इच्छा को दबाए रखता है, और फिर जब वो वापस आता है तो जाली कागज बनाने वालो की दुनिया का देवता बनकर उभरता है। एक आम आदमी, सिर्फ अपने दिमाग और गूदे में दम पर पूरे सिस्टम को उंगली पर कैसे नचाता है बस इसी कहानी को इस वेब सिरीज बेहद खुबसूरती से पेश किया गया है|
इस वेब सिरीज को IMBD ने 8.8 दिये हैं| हंसल मेहता के मार्गदर्शन में इससे पहले बनी स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी के लिए उन्होंने तीन साल रिसर्च की थी और 550 पन्ने लिखे थे|
स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी में लीड एक्टर के तौर पर गगन देव दिखेंगे| गगन थिएटर जगत का बड़ा ही इज्जतदार चेहरा है, जिन्हे थिएटर के कई सम्मानित पुरुस्कार हासिल है।
ये भी पढ़ें -
