top of page

एण्डटीवी के शो में मनेगी नवरात्रि

हप्पू की उलटन पलटन और भाबीजी घर पर हैं में देखने को मिलेगा डांडिया रास

मुंबई(एजेंसी)| एण्डटीवी के ‘दूसरी मां‘ में यशोदा और कृष्णा दादाजी की जान बचाने की कोशिश करेंगे। वहीं,‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में डांडिया रास पर एक अनूठा और मनोरंजक ट्विस्ट देखने को मिलेगा।


Bhabiji Ghar Par Hai

एण्डटीवी के ‘दूसरी मां‘ की कहानी के बारे में बताते हुये यशोदा ने कहा, ‘‘अरविंद (मयंक मिश्रा) के साथ हुई

कहासुनी के दौरान दादाजी (सुनील दत्त) को हार्ट अटैक आ जाता है। मालती (अनीता प्रधान) अरविंद से मदद

मांगती है और दादाजी को अस्पताल ले जाने के लिये कहती है, लेकिन वह मना कर देता है। बदहवास मालती

पड़ोसियों के पास भाग कर जाती है और उनसे मदद मांगती है। पड़ोसियों की मदद से मालती दादाजी को अस्पताल लेकर आती है। इस बीच रणधीर (दर्शन दवे) शमशेरा पर ड्रग से संबंधित गतिविधियों में शामिल होने

का गलत आरोप लगाता है। पुलिस दुकान पर पहुंचती है और शमशेरा को गिरफ्तार कर लेती है। दादादी की खराब तबियत के बारे में पता चलने पर, यशोदा (नेहा जोशी) और कृष्णा (आयुध भानुशाली) फौरन अस्पताल पहुंचते हैं।


Happu Ki Ultan Paltan

वहां पहुंचने पर डॉक्टर उन्हें बताता है कि दादाजी की एक जरूरी हार्ट सर्जरी करने के लिये उन्हें 25 लाख रूपये

जमा करने होंगे। अरविंद सर्जरी के खर्च के लिये एक भी रूपया देने से मना कर देता है। मालती उसके सामने पैसों के लिये गिड़गिड़ाती है, लेकिन इसके बावजूद वह उसे धक्का मारकर घर से बाहर निकाल देता है। दादाजी की जान बचाने के लिये कृष्णा एक साइनबोर्ड लेकर सड़क पर खड़ा हो जाता है और आने-जाने वाले लोगों से दान

मांगता है।


एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के बारे में बताते हुये दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘मनोहर के रोकने के बाद

डासु डांडिया नाम का एक अपराधी जेल से भागने में कामयाब हो जाता है। भागते समय वह मनोहर को धमकी

देते हुये कहता है कि उसे हप्पू (योगेश त्रिपाठी) के साथ अपना एक हिसाब चुकता करना है, जिसने उसे पिछले

साल उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डांडिया खेल रहा था। जब हप्पू को इस खतरे

की भनक लगती है, उसके दिल में डर बैठ जाता है। इस बीच कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) नरगसिया को बेटे

और बहू के बीच डांडिया के कॉम्पीटिशन की चुनौती देती हैं। राजेश (गीतांजलि मिश्रा) कॉम्पीटिशन के लिये

उत्सुकता से तैयारी करती है, जबकि हप्पू को डासु से आमना-सामना होने का डर है। वह हप्पू से संपर्क करता है

और चेतावनी देता है कि गंभीर परिणामों का ध्यान रखकर ही वह डांडिया पकड़े। हप्पू डांडिया पकड़ने से बचने की कोशिश करता है, लेकिन जब चमची (ज़ारा वारसी),ऋतिक (आर्यन प्रजापति) और रनबीर (सोम्या आजाद) एक प्रयोग कर रहे होते हैं, तब केमिकल रिएक्शन से डांडिया हप्पू के हाथों से चिपक जाता है।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में विभूति नारायण मिश्रा ने बताया, ‘‘आधी रात को अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) दुखी करने वाला एक सपना देखकर जाग उठती है, जिसमें उसकी प्यारी ग्रूमिंग क्लास बंद हो रही है। इधर तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को परेशान करने वाला एक सपना आता है, जिसमें उसकी दुकान की नीलामी हो रही है।


अगले दिन उन दोनों को परेशान करने वाली एक खबर मिलती है कि उन पर एक बैंक का 10 लाख रूपये का कर्ज है और वे तनाव में आ जाते हैं। जब आर्थिक बोझ बढ़ने लगता है, तब मॉडर्न कॉलोनी में डांडिया कॉम्पीटिशन की घोषणा से उन्हें आशा की किरण मिलती है। विजेता के लिये ग्रैण्ड प्राइज़ 25 लाख रूपये का है। अनीता विभूति (आसिफ शेख) को सलाह देती है कि वह कॉम्पीटिशन में अंगूरी (षुभांगी अत्रे) के साथ भाग ले। इस बीच टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम जै़दी) रुसा (चारुल मलिक) को गरबे में अपने साथ आने के लिये मनाने की पूरी कोशिश करते हैं। जश्न के बीच अम्माजी (सोमा राठौड़) अंगूरी को अशुभ के बारे में बताती हैं और कहती हैं कि वह एक लड्डू से अशुभ को दूर करके उसे किसी पेड़ के नीचे रख दे। इन सावधानियों के बावजूद वह जब अंगूरी के साथ डांडिया करता है, तब उसके साथ बार-बार अशुभ होता है और अनीता ज्यादा चिंतित हो जाती है।


ये भी पढ़ें -



bottom of page