top of page

कहाँ है लगान फेम एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह?

वह अब यही कर रही है

मुंबई| साल 2001 में निर्देशक आशुतोष गोवित्रकर के निर्देशन में बनी फिल्म लगान को बेस्ट फिल्म फेयर अवार्ड मिला। यही नहीं, आईफा अवार्ड हासिल करने के साथ ही लगान अर्न्तराष्ट्रीय फीचर फिल्म बनी। इसके अलावा फिल्म को और भी दर्जनों अवार्ड हासिल हुए। आमिर खान के साथ फिल्म में नायिका के तौर पर ग्रेसी सिंह को लिया गया था। ‘लगान’ में ग्रेसी सिंह ने अपनी सादगी और मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था। ‘मदर इंडिया’ और ‘सलाम बॉम्बे’ के बाद बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगिरी में एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली तीसरी इंडियन फिल्म थी।


दिल्ली में जन्मी ग्रेसी सिंह एक डांस ग्रुप में काम करती थी। तभी उनको एक टीवी धारावाहिक अमानत में अभिनय का मौका मिला। हांलाकि वह फिल्म में ‘हू तू तूू’ और ‘हम आपके दिल म रहते हैें’ (1999) में काम कर चुकी थी लेकिन लगान में जब उन्हे सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का अवार्ड मिला तो वह लोगों के दिलो दिमाग पर छा गयी। फिर उनकी कुछ अन्य फिल्में ‘अरमान’ ‘गंगाजल’ (2002), ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (2003), ‘मुस्कान’(2004) आई। इस बीच उन्होंने प्रोड्युसर लेखक और अभिनेता कमाल खान( बिग बास फेम) के साथ दोयम दर्जे की एक विवादित फिल्म देशद्रोही (2008) साइन कर ली। फिल्म को लेकर खूब हल्ला मचा। जिसके बाद उनका कैरियर डगमगा गया। उनकी कुछ अन्य फिल्में भी रिलीज हुई लेकिन ये फिल्में कब आईं कब चली गईं किसी को पता ही नहीं चला। धीरे धीरे निर्माता निर्देशक उन्हे अपनी फिल्म में लेने से कतराने लगे। एक दो फिल्मों में केवल गेस्ट रोल ही मिल सके। हताश निराश ग्रेसी सिंह ने कुछ तेलुगू पंजाबी बंगाली कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया पर लगान वाली सफलता नहीं मिल सकी। आमिर खान, अजय देवगन, संजय दत्त और अमिताभ बच्चन सहित बड़े स्टारों के साथ लगभग एक दर्जन फिल्मों में काम कर चुकी ग्रेसी सिंह ने 2013 में ब्रह्माकुमारी वर्ल्ड स्पिरिचुअलिटी यूनिवर्सिटी ज्वाइन कर ली । इसके बाद वह पूरी तरह से उनके नियमों का पालन करने लगीं और अब उनके साथ ही कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर आश्रम में अपने दिन व्यतीत करती हैं।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page