top of page

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक और उम्मीदवारों पर मंथन

9 Oct 2023

इतनी सीटों पर बनी सहमति, मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र से इन नामों की सामने आई ये फ़ाइनल लिस्ट

नीमच(सतीश सैन)। प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी हैं। कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट जारी करने की माथापच्ची में लगी हुई हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों में नामों पर मंथन किया जा रहा हैं। एआईसीसी के दफ्तर में हुई बैठक में लगभग 120 नामों पर विचार हुआ। वहीं 80 के लगभग नामों पर सहमति बनी। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में लगभग 80 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। जिसमें 65 मौजूदा विधायकों सहित 15 अन्य सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर दिए गए हैं। जिन विधायकों की ग्राउंड रिपोर्ट सही नहीं आई हैं उनके नाम पर दोबारा विचार किया जाएगा। जिन 15 सीटों पर उम्मीदवार का नाम पेनल में फ़ाइनल किया गया हैं उनमे नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र से तीन सीट शामिल हैं।


मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र से जावद, गरोठ-भानपुरा और सुवासरा-सीतामऊ विधानसभा शामिल हैं। 


सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि जावद से समंदर पटेल, गरोठ-भानपुरा से सुभाष सोजतिया और सुवासरा-सीतामऊ से राकेश पाटीदार के नाम फ़ाइनल हुए हैं। समन्दर पटेल कुछ ही महीने पहले लाव लश्कर के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। सूत्रों की मानें तो इसी वजह से उनका नाम फ़ाइनल माना जा रहा हैं। वहीं सर्वे रिपोर्ट के आधार पर और दिग्गी राजा के खासमखास होने का फायदा सुभाष सोजतिया को मिल रहा हैं। संसदीय क्षेत्र से एक सीट पर पाटीदार उम्मीदवार को उतारा जाए जिसके तहत राकेश पाटीदार का नाम सुवासरा से तय हैं।


बैठक के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि टिकिट वितरण का फार्मूला भी तय किया गया हैं। तीन बार हारे नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा, साथ ही विधायक अपनी सीट नहीं बदल पाएंगे और जिले के बाहर के नेता को टिकट नहीं दिया जाएगा। भंवर जितेंद्र सिंह के इन बयानों ने पॉलिटिकल कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दे दिया हैं। क्योंकि कांग्रेस में कई ऐसे उम्मीदवार टिकिट की दौड़ में हैं जो जिले में निवासरत नहीं, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा प्रभाव रखते हैं साथ ही जीत का दम भी भरते हैं।


ये भी पढ़ें -



bottom of page