top of page

MP News: पटवारीयो ने रणजीत हनुमान को दिया ज्ञापन

2 Sept 2023

शासन प्रशासन में सुनवाई ना होने से अब पटवारी पहुंचे भगवान की शरण में

इंदौर(शैलेंद्र कश्यप)| इंदौर पटवारी संघ पिछले कई सालों से लगातार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देते आ रहा है जिसमें उन्होंने कई बार तो प्रशासन को ज्ञापन के जरिए अपनी मांगे राखी लेकिन शासन और प्रशासन द्वारा आज तक उनकी मांगे नहीं मानी गई जिसके लिए उन्होंने कई बार आंदोलन भी किया थक हार कर पटवारी संगत संघ अब अब भगवान की शरण में पहुंच गया है जहां कुछ दिन पहले पटवारी संघ ने प्रथम पूज्य भगवान गणेश को खजराना गणेश मंदिर में ज्ञापन सोपा जहां पटवारी संघ की सुनवाई नहीं हुई तो अब वह रणजीत हनुमान पर भगवान रंजीत के शरण में पहुंचे हैं और पटवारी संघ की उम्मीद रणजीत हनुमान से है जहां शासन और प्रशासन नहीं सुन रहे हैं वहां भगवान पटवारी संघ की सुने और उनकी मांगे पूरी हो|


वही पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज पटेल ने बताया कि यदि भगवान की शरण में भी सनी नहीं हुई तो वह आगे चलकर बड़ा आंदोलन करेंगे साथ ही दो दिनों बाद पटवारी संघ तिरंगा यात्रा भी निकलेगा जिसमें वह प्रशासन को अपनी मांगों के लिए तिरंगा यात्रा द्वारा अवगत कराएगा|


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page