top of page

यूक्रेन के ड्रोन अटैक से दहला रूस

31 Aug 2023

पेस्कोव एयरपोर्ट को बनाया निशाना, चार एयरक्राफ्ट तबाह

मास्को| रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। 18 महीनों की लड़ाई में यूक्रेन ने रूस पर सबसे बड़ा हमला किया है। बुधवार को उत्तर-पश्चिमी रूसी शहर पेस्कोव में स्थित एक हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला हुआ है, जिसमें चार बड़े रूसी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा भी रूस के छह अलग-अलग क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है। इस बात की जानकारी स्थानीय गवर्नर मिखाइल वेडेर्निकोव ने बुधवार को दी।


उन्होंने कहा कि ड्रोन हमले की वजह से एयरपोर्ट पर खड़े प्लेन बर्बाद हो गए। पेस्कोव के गवर्नर हमले के स्थान पर मौजूद थे, जिन्होंने हमले से जुड़ा एक वीडियो टेलीग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट से आग की ऊंची लपटे उठ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गवर्नर मिखाइल वेडेर्निकोव ने बताया कि हमने पस्कोव एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले को विफल कर दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं, लेकिन किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि पेस्कोव यूक्रेन की सीमा से लगभग 800 किलोमीटर दूर स्थित है।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page