top of page

जैसलमेर में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले

5 Sept 2023

राहुलयान न तो लांच हो सका और न ही लैंड हो पाया

जैसलमेर| राजस्थान बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण के तहत सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा कि चंद्रयान सफलतापूर्वक उतर गया, लेकिन ‘राहुलयान’ न तो लांच हो सका और न ही लैंड हो पाया है। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक पर है। राजस्थान में पेपर लीक हो रहे हैं। सीएम गहलोत जिस गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं, उसका क्लच और एक्सेलरेटर कोई और दबा रहा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर पर तंज कसा।


उन्होंने कहा कि इनके गठबंधन के हालात नाम बड़े, दर्शन छोटे जैसे है। पीएम नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए 28 दल एक साथ आए हैं। इस गठबंधन के हालात ऐसे हैं कि नाम बड़े और दर्शन छोटे। इन्हीं के गठबंधन के लोग सनातन धर्म को चोट पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस चुप है। राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी इस पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं। सनातन धर्म का न कोई जन्म है, न अंत है। इससे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत को निशाने पर लिया।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page