top of page

नम आंखों से बप्पा को दी बिदाई

28 Sept 2023

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना

इन्दौर(शैलेन्द्र कश्यप)| 10 दिवसीय गणेश उत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा की विदाई की जा रही है उसी के चलते बप्पा के विसर्जन के लिए नगर निगम ने व्यवस्थाएं बनाई है।

धार रोड स्थित कलारिया ग्राम गंभीर नदी में गणेश विसर्जन


धारवाड़ स्थित कलारिया ग्राम में गंभीर नदी में गणेश विसर्जन करते लोग नजर आए नगर निगम की तरफ से सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस जवान नदी किनारे सुरक्षा की दृष्टि से तेरा दे रहे थे जिससे कोई दुर्घटना ना हो जाए।


इंदौर स्थित जवाहर टेकरी पर बप्पा के विसर्जन की व्यवस्थाएं की गई है जहां पर विधिवत तरीके से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।


दरअसल गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक श्री गणेश की स्थापना की जाती है और पूजा अर्चना की जाती है अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है उसी के चलते इंदौर नगर निगम टीम द्वारा विशेष व्यवस्थाएं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी की गई है जगह-जगह कुंड भी बनाए गए हैं प्रतिमाओं को एकत्रित करने का कार्य भी किया जा रहा है जिन्हें एकत्रित कर जवाहर टेकरी और गधा टेकरी स्थित कुंड में विसर्जित किया जाएगा यह परंपरा अनुसार विधिवत पूजा पाठ के साथ विसर्जन किया जाएगा जिसे जनप्रतिनिधि और अधिकारी इंदौर की जनता की तरफ से करेंगे।


वही दूसरी और कई लोग नदियों में बेपरवाह तरीके से गणेश विसर्जन करते नजर आए गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ वहीं सुरक्षा के इंतजाम में पुलिस और नगर सुरक्षा के कार्यकर्ता नदी किनारे हो रहे विसर्जन पर नजर रखे हुए थे जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो पाए|


ये भी पढ़ें -



bottom of page