
19 Sept 2023
हरतालिका तीज के साथ लाल गेट के राजा महोत्सव 2023 का श्रीगणेश
देवास(राजेन्द्र सिंह पंवार )। एक ओर भारी बारिश और दूसरी ओर हजारों महिलाओं की आस्था। परस्पर इस आशा से कि थोड़ी देर तो इन्द्र देव प्रसन्न हों आखिर मातृशक्तियों की प्रार्थना इन्द्र देव ने मानी और बारिश रुक गई। सयाजी गेट स्थित लाल गेट के राजा के प्रांगण मे हरतालिका तीज के अवसर पर हजारों मातृशक्तियों ने पूजन किया। इस दौरान द्वारका मंत्री के भजनों पर भक्त खूब थिरके। भजनों के बीच अनेकों मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही। इससे पूर्व तेज बारिश से पूरा प्रांगण तरबतर हो चुका था, लेकिन संस्था सिध्दिविनायक के सदस्यों की तत्परता से कुछ समय में ही प्रांगण सूखाया गया और मातृशक्तियों के लिये समुचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देवास विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार भी मातृशक्तियों के बीच बड़ी देर तक उपस्थित रही, व अनेकों पुरस्कार वितरण किए ।
हरतालिका तीज उत्सव पर हुई भव्य भजन संध्या
संयोजक रवि जैन ने बताया कि इस बार हमारे इस नगर आयोजन में हजारों मातृशक्तियों का आशीर्वाद मिला। गौरा मैय्या और भगवान शिव के महोत्सव हरतालिका तीज पर महिलाओं ने देर रात्रि तक अपने व्रत अनुसार जागरण कर पूजन किया। रात्रि 8 से लेकर सुबह 4 बजे तक पूरे सयाजी द्वार क्षेत्र मे माता बहनों का लाल गेट पर टोलियों में आना-जाना चलाता रहा जैसे ने लाल गेट को अपने कब्जे में कर रखा हो जिधर देखो उधर सजी-धजी माता बहने संस्था सिद्धिविनायक के पंडाल की ओर आ रही थी पूरा पंडाल मातृ शक्ति से भरा हुआ था 3 बड़े स्क्रीन मातृशक्ति वा बाहर पुरुष वर्ग भजनों का आनंद ले रहे थे पूरी तरह मर्यादित इस कार्यक्रम मैं प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री ने 7 घंटे तक लगातार भजन भजनों की प्रस्तुति दी व भजनो का रसास्वदान माता बहनों को कराया माता बहने झूमती नाचती गाती रही भजनो के बिच कुछ सामाजिक कुछ धार्मिक कुछ हंसी मजाक के प्रश्नों का उत्तर देने पर पुरुस्कार भी प्राप्त करती रही इस बार बड़ी संख्या में चांदी के जेवर वा अन्य वस्तुओ का पुरुस्कार वितरण गया। विधायक राजमाता गायत्री राजे पंवार भी उपस्थित थी और देर तक उन्होंने भजनों का आनंद लिया व आनंदित हो माता बहनों को आशीर्वाद भी दिया और पुरुस्कार भी वितरण किया। संस्था संयोजक रवि जैन के साथ बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम बाहर व्यवस्था में लगी रही वही पंडाल मे माता बहनों की व्यवस्था की बागडोर संस्था सिद्धिविनायक महिला मंडल की लगभग 60 बहनों ने संभाली इस बार माता बहनों ने बनेठी (लठ )घूमकर भी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। कुलमिला के श्रृंगार से लेकर शेरो शायरी बनेठी घूमने तक की प्रतियोगिताएं हुई अंत में म्हारा लाल गेट का राजा ने खम्मा रे खम्मा भजन के साथ गणेश जी की महा आरती कर कार्यक्रम को विराम दिया। भजन गायक द्वारका मंत्री के साथ लगभग 40 कलाकारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की व कर्णप्रिय संगीत के साथ सजीव झांकियां को बखूबी निभाया उपस्थित माता बहनों ने इस कार्यक्रम के खूब सराहना की। संस्था सिद्धिविनायक के संयोजक रवि जैन ने पधारी समस्त माता बहनों का आभार माना।
ये भी पढ़ें -
