top of page

आबकारी विभाग द्वारा अवैध भांग के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

13 Oct 2023

कलेक्टर के निर्देशन पर 300 किलो से अधिक अवैध भांग जब्त

इन्दौर(शैलेंद्र कश्यप)| कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयोग श्री मनीष खरे के मार्गदर्शन में आज आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न वृत्तों में अवैध भांग बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इसी सिलसिले में मल्हारगंज, रामबाग, बाणगंगा, परदेशीपुरा, पालदा तथा समाजवादी इंदिरा नगर क्षेत्र में सामूहिक कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान 345 किलो अवैध गीली भांग एवं उससे निर्मित गोलियां जप्त की गई। उक्त सामाग्री का बाजार मूल्य लगभग 6 लाख 90 हजार रूपये है।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page