top of page

खजारना गणेश मन्दिर पर दस दिनों के महोत्सव की हुईं शुरुआत

19 Sept 2023

चार करोड़ के गहने पहनेंगे गजानन, विशेष व्यवस्था में होंगे स्रधालुओ को दर्शन

आज मंगलवार से पूरे देश में गणेशोत्सव की शुरुआत होने जा रही है इसी कड़ी में इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पर भगवान गणेश को चार करोड़ के स्वर्ण और रजत के आभूषण पहनाए बही कलेक्टर द्वारा नई ध्वजा अर्पित करने के साथ दस दिवसीय गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत हुईं।


ree

ree

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत भगवान गणेश की आराधना से की जाती है। आम हो या खास हर कोई भगवान गणेश की प्रार्थना के साथ ही अपने कामों की शुरुआत करता है। इसी कड़ी मे इस साल 19 सितंबर 2023 के दिन भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी के साथ ही गणेश उत्सव का पर्व आरंभ हो रहा है। खजराना गणेश मंदिर में हर साल ये पर्व बेहद ही धूम धाम से मनाया जाता है। जहां मंदिर के अन्न क्षेत्र में भगवान खजराना गणेश के भोग के लिए सवा लाख मोदक का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए राजस्थान से विशेष हलवाइयों को बुलाया गया है जो दिन रात काम कर भोग प्रसादी का निर्माण कर रहे हैं।


ree

ree

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर देश और विदेश में भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। प्रत्येक वर्ष यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, वही 10 दिन गणेश उत्सव बेहद खास है । इंदौर का खजराना गणेश मंदिर देश के धनाढ्य गणेश मंदिरों में शामिल है। यहां देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ विदेशों से भी श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। गणेश चतुर्थी पर्व पर भगवान गणेश का चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक विशेष तौर से श्रृंगार किया जाएगा और प्रातः पांच बजे से अभिषेक और पूजन अर्चन तथा श्रृंगार शुरू किया जाएगा जहां भगवान गणेश को चार करोड़ के स्वर्ण और रजत के आभूषण पहनाए जाएंगे। यहां 10 दिन में करीब 10 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। खजराना गणेश मंदिर में गणेश उत्सव के चलते विशेष विद्युत सज्जा की गई है। फूल बंगला भी सजाया जा रहा है। वही मंदिर परिसर में अलग-अलग जगहों पर विशेष सजावट की गई है। श्रद्धालुओं को भगवान खजराना गणेश के दर्शन में किसी भी तरह की परेशानियां न हो इसके लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं भगवान गणेश के सामने चार अलग-अलग लाइने तैयार की गई हैं, जिससे आसानी से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page