top of page

आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान तय

6 Oct 2023

दोपहर में होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, लग सकती है आचार संहिता

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद अब सभी की निगाह आज शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे होने जा रही चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर होगी। इसमें चुनाव आयोग अगर चुनाव की तारीखों का ऐलान करता है तो इसी के साथ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगी। इसी के साथ नेताओं के द्वारा नई घोषणा और लोकार्पण तथा भूमि पूजन के कार्यों पर विराम लग जाएगा।

आज निर्वाचन आयोग की दोपहर में होने जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तिथि घोषित होना तय माना जा रहा है। इसी के साथ ही आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। इसे लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। जिले में सभी निजी मकानों पर अनाधिकृत रूप से लगाए गए राजनीतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापनों को 72 घंटे में हटाने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं शासकीय संपत्ति पर लगे बैनर, झंडों को 24 घंटों में और टेलीफोन, बिजली खंभों के साथ-साथ निकाय क्षेत्रों में पहले से लगे राजनीतिक दलों के बैनर झंडों को 48 घंटों के भीतर हटाया जाएगा। जिले की सभी विधानसभाओं में गठित संपत्ति विरूपण दल के सदस्यों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी 24 घंटे में किया जाए। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता जैसे ही प्रभावशील होगी, वैसे ही अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण सजगता और सर्तकता से करना होगा। खासतौर पर शासकीय परिसम्पत्तियों में संपत्ति विरूपण संबंधी कार्रवाई बिना सूचना प्राप्ति के भी की जाए। किसी भी शासकीय कार्यालय की दीवार पर पोस्टर, लेखन न हो साथ ही किसी भी प्रकार के कट आउट, बैनर न लगे हों।


मप्र समेत पांच राज्यों में चुनाव


निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 5 राज्यों में एक साथ चुनाव होने है। इसे लेकर आज शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे राज्य निर्वाचन आयोग में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की है। जिसमें विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होना तय माना जा रहा है। ऐसे में आज अगर चुनाव की तारीख का ऐलान होता है तो इसी के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।आयोग का फोकस सिर्फ चुनाव की तैयारियों पर होता है। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।


ये भी पढ़ें -



bottom of page