top of page

इंदौर की सियासत में बड़ा फेरबदल

26 Sept 2023

1 नंबर विधानसभा में कैलाश विजयवर्गीय संजय शुक्ला को देंगे चुनौती

इंदौर(शैलेंद्र कश्यप)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 39 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है। इससे पहले भाजपा ने हारी हुई 39 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान पहले ही कर दिया था। भाजपा की दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत कई सांसदों को टिकट दिया गया है|


राष्ट्रीय महासचिव कैलाश ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि यदि पार्टी चाहेगी तो मैं छिंदवाड़ा जाकर चुनाव लड़ना चाहूंगा। लेकिन उन्हें उन्हीं के शहर के ताकतवर उम्मीदवार संजय शुक्ला के सामने उतारा गया है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि इंदौर विधानसभा-1 का चुनाव बेहद रोचक और रोमांचक हो गया है। क्योंकि दोनों ही उम्मीदवार किसी भी मामले में एक दूसरे से कम नहीं है।


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में वरिष्ठ नेताओं को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में इसलिए उतारा है ताकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया जा सके।

पार्टी की ओर से कांग्रेस की चौतरफा घेराबंदी की गई है। पार्टी ने इस सूची में ऐसा विजयी दांव चला कि मुख्यमंत्री पद के सारे दावेदारों (सीएम इन वेटिंग) को विधानसभा चुनाव में उतार कर साफ संदेश दे दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र संभालें, चुनाव जीतें और जिताएं भी।


इस सूची से साबित हो रहा कि भाजपा इस चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है और किसी भी हाल में वह यहां जीत हासिल करना चाहती है। तभी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतारा है। कमजोर सीटों पर पार्टी को अपनी स्थिति खराब नजर आ रही थी। इसलिए पार्टी ने कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है|


विधायक संजय शुक्ला का बयान सामने आया है। शुक्ला ने कहा कि इंदौर 1 की जनता कैलाश विजयवर्गीय को मुंहतोड़ जवाब देगी और मैं उन्हें 25 हजार मतों की अंतर से चुनाव हराऊंगा। शुक्ला के मुताबिक इंदौर विधानसभा एक मेरा गृह क्षेत्र है और मैं यहां बेटा बनकर चुनाव लड़ रहा हूं और जनता मेरे साथ है|


ये भी पढ़ें -



bottom of page