top of page

राहुल गाँधी के आने से जीतू पटवारी के बढ़ते राजनीतिक कद में होगा इजाफ़ा

28 Sept 2023

जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे राहुल गाँधी, भाजपा पर बोलेंगे तीखे हमले

इंदौर | मध्य प्रदेश में अब काँग्रेस की चुनावी हलचल तेज हो गई हैं, जन आक्रोश यात्रा को राहुल गांधी का दौरा मिल गया, इसके पीछे जीतू पटवारी की भूमिका बताई जा रहीं है, जीतू उन नामों में से एक है जो राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की प्राथमिक ज़िम्मेदारी लेने वाली टीम में थे, राहुल जब यात्रा मध्य भारत में दाख़िल हुए तब यह दिखा भी दिया कि वे प्रदेश में किसके नज़दीक है निमाड़ से लेकर मालवा तक कि राहुल की यात्रा में जीतू ही उनके साथ चल रहे थे, और अब एक बार फिर जीतू अपने नज़दीकी कुणाल चौधरी के विधानसभा में राहुल गाँधी की सभा करवा रहे हैं, देखते ही देखते सितंबर के खत्म होने से पहले प्रदेश के राजनीतिक तापमान में बढ़ोतरी हो जाएगी। वजह है राहुल गाँधी का मध्य प्रदेश दौरा। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं की आमद बढ़ रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के बाद अब राहुल गाँधी भी राज्य के दौरे पर आने वाले हैं। राहुल गाँधी के इस दौरे के बड़े राजनीतिक मायने भी हैं। राहुल गाँधी ने एक बार फिर कांग्रेस के अंदर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पार्टी अब परंपरागत चेहरों के स्थान पर नए और ऊर्जावान नेताओं पर दावा लगाएगी। यही कारण है कि राहुल गाँधी सबसे पहले जीतू पटवारी की जन आक्रोश यात्रा में शामिल हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। उनमें से एक यात्रा मालवा में विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में निकल रही है। यह यात्रा 30 सितंबर को कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में रहेगी और यहां राहुल गाँधी यात्रा में शामिल होने के साथ जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।


राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश काँग्रेस तैयारी में लग गई हैं। बताया जा रहा है कि राहुल की चुनावी सभा में भारी भीड़ का इंतजाम किया जा रहा है। जिससे काँग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा माहौल खड़ा कर सके, वहीँ मालवा में जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अपने नेता राहुल गाँधी की चुनावी सभा को लेकर लगातार कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश में राहुल गाँधी के विश्वास वाले चहरे के तौर पर देखा जाता है। हाल ही में विधानसभा चुनाव को लेकर जीतू पटवारी को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।


जन आक्रोश यात्रा के जरिए मालवा में राजनीतिक उथल-पुथल मचाने वाले जीतू पटवारी के सभाओं में अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। जनता से सीधा जुड़ाव रखने में माहिर प्रदेश का यह आक्रमक चेहरा सभाओं में अपनी मालवी भाषा को लेकर भी खूब ताली बटोर रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने भी सबसे पहले मालवा की जन आक्रोश यात्रा के जरिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है। प्रदेश में भाजपा के साथ कांग्रेस के नेताओं की भी सक्रियता अब बढ़ रही है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दौरे कर रहे हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गाँधी का यह पहला दौरा है, जिसमें जबरदस्त भीड़ लाने की तैयारियाँ की जा रही हैं |


ये भी पढ़ें -



bottom of page