
2 Sept 2023
ओवर ब्रिज के निर्माण में आ रही थी परेशानी
इन्दौर(शैलेंद्र कश्यप)\ फूटी कोठी चौराहे पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने आज इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम पहुंची जहां उन्होंने लगभग 200 सब्जी विक्रेताओं को हटाया अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों को अपना सामान समेटने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा|

फूटी कोठी चौराहे पर जहां ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा फूटी कोठी चौराहा जहां एक व्यस्ततम चौराहा है यहां पर आसपास कई कॉलोनी में लोगों की आवाजाही रहती है| फूटी कोठी चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। इसके चलते अधिकतर लोगों की आवाजाही सर्विस रोड से हो रही है, लेकिन सर्विस रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान लगाने से आमजन को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। इसके चलते नगर निगम के रिमूवल अमले ने अतिक्रमण की कार्यवाही कर शनिवार सुबह सभी सब्जी दुकानदारों को वहां से हटा दिया। इन दुकानदारों को चंदननगर की ओर जाने वाली सड़क पर आगे की ओर दुकान लगाने की सलाह दी गई है। बताया जाता है कि ओवरब्रिज निर्माण होने के बाद सब्जी मंडी पुल के बोगदे में शिफ्ट कर दी जाएगी। नगर निगम की रिमूवल कार्रवाई के दौरान निगम उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अश्विन जनवदे, रिमूवल प्रभारी बबलू कल्याणे व विनीत तिवारी सहित बड़ी संख्या में निगम कर्मचारी मौजूद रहे। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें -
