top of page

MP News: दुकान खुलने से पहले हो रही है अवैध तरीके से शराब की बिक्री

5 Sept 2023

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में धडल्ले से हो रहा है आबकारी नियमों का उलंघन

इन्दौर(शैलेन्द्र कश्यप)| मध्य प्रदेश आबकारी नियमों के अनुसार इन दोनों कंपोजिट तरीके से शराब की दुकान को संचालित किया जा रहा है जिसमें दोनों प्रकार की शराब एक ही दुकान से मिलती है किंतु इन दिनों यह देखने में आ रहा है कि शराब दुकान का टाइमिंग सुबह 8:30 से लेकर रात को 11:30 बजे तक है रात को 11:30 से लेकर सुबह 8:00 के मध्य इंदौर शहर में संचालित होने वाली शराब दुकानों से दुकानदार एवं उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा अवैध तरीके से इन्हीं वेद दुकानों से शराब को बेचा जाता है|


ree

जब इस संबंध में आबकारी उपयुक्त मनीष खरे से चर्चा की तो उनका कहना था इस तरह की अवैध शराब अगर बिक रही है तो वह गलत है हम इस पर कार्रवाई करेंगे किंतु देखने मै यह आया है कि कर्मचारियों द्वारा इस तरह की हरकत की जाती है जो कि हमें कतई मंजूर नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी दुकान बंद होने से खुलने के पहले जो शराब की बिक्री होती है वह कल शराब की बिक्री का 20% माना जा रहा है अवैध तरीके से शराब बिकती है तो ऐसी शराब का सरकार को भी राजस्व नहीं मिलता जिससे सरकार और दुकानदार दोनों को नुकसान है|


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page