
2 Sept 2023
ठेले से टमाटर उठा कर खाने के विवाद में हुईं हत्या, पुलिस ने हमलवारो को किया गिरफ्तार
इंदौर। इंदौर में कुछ दिनों पूर्व सब्जी के ठेले से टमाटर उठकर खाना एक युवक को भारी पड़ गया था जहां मारपीट के दौरान युवक की मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है साथ ही पूरे मामले की छानबीन में लापरवाही बरतने वाले दो ए एस आई को निलंबित भी कर दिया गया है|
लापरवाही बरतने वाले 2 एएसआई भी निलंबित
इंदौर में कुछ दिन पहले मुकेश नामक युवक द्वारा निखिल नरवरे के सब्जी के ठेले पर आकर, ठेले पर बेचने के लिए रखे टमाटरो में से एक टमाटर उठा कर खा लिया , जहां निखिल नरवरे और उसके ठेले पर खड़े निखिल के दो साथी आकाश और सौरभ ने मुकेश पाल के साथ अभद्र व्यवहार किया था, इसी बात पर विवाद होने लगा। मुकेश पाल के साथ निखिल नरवरे,आकाश कंडारे और सौरभ बागड़ी ने मारपीट की, मारपीट के दोरान फुटपाथ पर गिर कर घायल मुकेश को कुछ लोगो ने उपचार हेतु एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहा उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, वही इस मामले में जहां एक तरफ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वही इस पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले दो एएसआई को भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निलंबित किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले तो एएसआई को निलंबित कर दिया गया है वहीं आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया है पूरा मामला तात्कालिक विवाद से जुड़ा है जहां टमाटर के भाव अधिक होने के चलते मृतक मुकेश द्वारा टमाटर उठाकर खाने की बात पर विवाद शुरू हुआ था जिसमें मारपीट के दौरान मुकेश की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें -
