
2 Sept 2023
महंगाई दर बढ़ने की वजह बनी महंगी सब्जियां
इन्दौर(शैलेन्द्र कश्यप)| भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को इंदौर के विद्यार्थियों से रूबरू हुए और उन्होंने देश में रिजर्व बैंक के कार्यों के अलावा महंगाई, रेपो रेट और अगस्त महीने में सब्जियों के भाव सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही TOP (tometo,oniyan, poteto)जैसे नए शब्द को भी परिभाषित किया।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर पहुंचे गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को विद्यार्थियों को संबोधित किया, और विद्यार्थियों से रूबरू हुए परिसर पहुंचने पर विश्वविद्यालय कि कुलपति रेनू जैन द्वारा उनका स्वागत किया गया और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया अपने उद्बोधन में शशिकांत दास ने कहा कि आरबीआई ने इस यूनिवर्सिटी के साथ कभी इंटरेक्शन नहीं किया था इसलिए आज विश्वविद्यालय के अलावा आईआईटी और आईआईएम के बच्चों से बात करने आया हूं। आप सभी बच्चों से मिलने का मकसद यही है कि आप जान सके कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया किस तरह से काम करता है रिजर्व बैंक कैसे निर्णय लेता है और कैसे उन निर्णय को लागू कराया जाता है। उन्होंने वर्ष 2023 में फरवरी से अप्रैल माह के बीच बड़ी महंगाई पर चर्चा करते हुए कहा कि अगस्त में महंगा इधर 7.4% बड़ी है जिसका मुख्य कारण सब्जियों के भाव लगातार बढ़ता है उन्होंने यहां पर टॉप शब्द का इस्तेमाल किया जिसमें टी से टमाटर ओ से ऑनियन यानी प्याज ओर पी से पटेटो यानि आलू को सब्जियों के भाव बढ़ाने के लिए जिम्मेदार बताया। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अब महंगाई दर कुछ समय से स्थिर है। गवर्नर दास ने कहा कि कोविड में सप्लाई डिस्टर्ब हो गई थी। देशों के बीच गुड्स और सर्विस का मूवमेंट एक बड़ा चैलेंज था। इस स्थित में महंगाई दर के 6 प्रतिशत से ऊपर जाने को काबू नहीं कर पाना फेलियर कहा जा सकता है। 2022-23 में एवरेज महंगाई दर 4.5 प्रतिशत रही। फरवरी महीने में यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में महंगाई दर प्रभावित हुई। इससे गेहूं सहित अन्य चीजों की सप्लाई प्रभावित हुई। सनफ्लावर ऑयल के साथ खाने के तेल की कीमतें बढ़ी। पेट्रोल के दाम बढ़ने से महंगाई दर बढ़ी और दुनिया के सभी देशों को इसका सामना करना पड़ा। संबोधन के बाद गवर्नर ने स्टुडेंट के सवालों के जवाब भी दिए|
ये भी पढ़ें -
