top of page

MP News: दिग्गज भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा पहुंचे इंदौर

5 Sept 2023

प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा की, अधिवक्ता तनुज दीक्षित के घर भी गए

इन्दौर(शैलेन्द्र कश्यप/मुरली दास बैरागी)| अपने एक दिवसीय इंदौर दौरे के बीच अनूप जलोटा ने इंदौर में मीडिया से चर्चा की और कहा कि सेंसर बोर्ड को और सशक्त होने की आवश्यकता है ओ टी टी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रहे कार्यक्रम और वेब सीरीज को परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता है उनका कंटेंट वर्गल और गालियों से भरा होता है ऐसे में सेंसर बोर्ड को और सशक्त होने की आवश्यकता है जहां सेंसर बोर्ड कई कारवाई भी कर रहा है उन्होंने बुजुर्ग कलाकारों द्वारा धमाकेदार फिल्में लॉन्च करने और युवाओं को मौका ना मिलने पर कहा की कई युवाओं की फिल्में भी हिट हो रही हैं जिसमें राजकुमार राव और अन्य कई कलाकार हैं जो अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गजलों का आनंद चालीस साल के बाद ही आता है जब व्यक्त मेच्योर हों जाता है|


इंदौर शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता तनुज दीक्षित व डॉ. चेतना दीक्षित (मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ) की लाड़ली बिटिया धनिष्का अपने पहले वर्ष को पूर्ण कर दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रहीं हैं, परिवार की इसी ख़ुशी को अपने साथ सांझा करने भारत के जाने माने भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा दीक्षित निवास पहुचें वहाँ उन्होंने केक काट कर धनिष्का दीक्षित को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित करी व आशिर्वाद दिया साथ ही उन्होंने परिवार के बिच अपने कुछ प्रसिद्ध भजन गाकर सुनाए, इस अवसर पर फिल्म निर्माता निर्देशक तेजन दीक्षित व अन्य परिजन भी उपस्थित रहें|


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page