top of page

पीसीसी चीफ कमल नाथ के बिगड़े बोल

23 Sept 2023

पत्रकारो से की अभद्रता, मातंग समाज के कार्यक्रम से पत्रकारों को बाहर जाने को कहा

इन्दौर(शैलेंद्र कश्यप)| पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ आज इंदौर में कई कार्यक्रमों में भाग लेने आए थे वहीं गांधी हाल मै समाज के कार्यक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकार साथियों को मंच के सामने से हटने के लिए कहा मिडिया के साथी कार्यक्रम कवर कर रहे थे वहीं कई लोग मिडिया के साथियों के साथ भिड़ लगा के खड़े हो गए वही मिडिया के लिए अलग कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण भी समस्या हुइ वही इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ नाराज हो गए और मीडियाकर्मियों को बोले कि मुझे मीडिया की जरुरत नहीं है। जिसको जाना है, चले जाएं। इसको लेकर मीडियाकर्मी भड़क गए इस दौरान पूर्व सीएम के अंगरक्षकों ने पत्रकार साथियो को धक्का देकर बाहर करने लगे इसके बाद मीडिया ने पूर्व सीएम के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का ऐलान किया।


ree

इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री और विधायक विशाल पटेल ने मीडियाकर्मियों को मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकारों से बदसलूकी की| मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान - कहा "इंदौर में जिस तरीके से प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओ के साथ घमंडी कमलनाथ ने आज जो व्यवहार किया है वह व्यवहार आपातकाल की मानसिकता का परिचय देता है और 84 के दंगों को भड़काने वाले मानसिकता का प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने जो इंदौर में हमारे पत्रकार बंधुओ के साथ व्यवहार किया है उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ|


ree

पत्रकारों ने कमलनाथ के कार्यक्रमों का किया बहिष्कार


मातंग समाज के कार्यक्रम में आमंत्रण पर जब मीडिया कवरेज करने पहुंचा तो कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मीडिया को बाहर करो। कमलनाथ के सुरक्षा गार्ड ने मीडिया साथियों से धक्का मुक्की की। कमलनाथ ने मंच से कहा मैं इनसे बात करने आया हुं। हटिए आप सब। मीडिया ने कार्यक्रम का बायकॉट किया तो कहा जिसे जाना है जाए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मीडिया से बदसुलूकी बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस कार्यक्रम में मीडिया को आमंत्रित किया गया था। तभी मीडिया के साथी पहुंचे थे। इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा ने इस पूरे मामले में आपत्ति दर्ज कराई जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने से अधिकतर मीडिया ने बाय काट किया|


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page