top of page

रावण दहन कब, तिथि के कारण बन रही भ्रम की स्थिति

16 Oct 2023

ज्योतिष मतानुसार उदयकाल में 24 अक्टूबर को रहेगी मान्यता

विजयदशमी की तिथि इस बार 23 अक्टूबर की शाम से आरंभ हो रही है और इसका समापन 24 अक्टूबर को हो रहा है। इस कारण विजयदशमी पर्व की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।


ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक तिथि के प्रारंभ और समापन काल को लेकर विजयादशमी की तारीख, रावण दहन को लेकर लोगों में असमंजस है। पंचाग और कैलेंडर के अनुसार दशहरा 24 अक्टूबर को आ रहा है। वहीं दशमी तिथि 23 अक्टूबर की शाम से लग रही है।


उल्लेखनीय है कि विजयादशमी के पर्व का विशेष महत्व है। पूरे भारत में इस पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके बुराई को खत्म किया था। वहीं एक अन्य मान्यता के अनुसार इसी दिन मां दुर्गा ने 9 दिनों के युद्ध के बाद महिषासुर का वध किया। इसलिए यह पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है।


23 की शाम आरंभ, 24 की दोपहर समापन


आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है। परंतु इस बार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 23 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट से हो रही है। वहीं इसका समापन अगले दिन 24 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर होगा। उदया तिथि 24 अक्टूबर को प्राप्त हो रही है, इसलिए दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा।


दोपहर से आरंभ हो जाएगा विजय मुहूर्त


विजयादशमी पर शस्त्र पूजा की जाती है। इस दिन शस्त्र पूजा विजय मुहूर्त में की जा जाएगी। 24 अक्टूबर को विजय मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 43 मिनट तक है। इसके अलावा इस दिन अभिजीत मुहूर्त या उस दिन का शुभ समय 11 बजकर 43 मिनट से दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक है।


ये भी पढ़ें -



bottom of page