top of page

जावरा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने तत्काल ली रोगी कल्याण समिति की पीएससी पर बैठक

5 Oct 2023

मालवा हेराल्ड की खबर का हुआ असर

दैनिक मालवा हेराल्ड में खबर प्रकाशित होते ही जावरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी । अभी हमारे द्वारा एक खबर को प्रकाशित किया गया था उसे खबर को देखते ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा दिनांक 4 अक्टूबर को ढोढर रिंगनोद और बढ़िया गोयल में बैठक ली गई अब सवाल यह उठता है कि अधिकारी महोदय अपनी मनमानी से कर रहे थे बैठक, खबर के प्रकाशित होते ही महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से बैठक अरेंज की गई आज हो सकती है बड़ावदा पीएससी पर बैठक । अब हम अधिकारियों को क्या समझे क्या 6 महीने से इन तीनों पीएससी पर बिल का आवा गमन नहीं हो रहा था अब देखते हैं किस तरीके से सूझबूझ से आदरणीय ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर इसको अंजाम देते हैं।


ree

हर 6 महीने रोगी कल्याण समिति की बैठक आवश्यक है जिसमे कार्यो के लिए समिति द्वारा निर्णय लिया जाता है व आय व्यय की जानकारी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत करना होती है , पिछले महीनों में यह बैठक किसी भी पी एस सी पर नही हुई तो क्या आय व्यव के कोई कार्य नही हुए होंगे और अगर हुए हैं तो कैसे हुए होंगे। इसका भी खुलासा हमारे द्वारा आने वाले समय मे किया जाएगा।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page