top of page

पशुपतिनाथजी को लाखों का चढ़ावा

27 Sept 2023

20 दिन में मिले 9 लाख 98 हजार, जारी रहेगी गणना

मंदसौर। मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथजी मंदिर परिसर में रखे दान पात्रों को 20 दिन बाद मंगलवार को खोला गया। इन दिनों में भक्तों ने अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथजी को लाखों का चढ़ावा अर्पण किया है। सुबह मंदिर प्रबंध समिति और ट्रेजरी अधिकारियों की मौजूदगी मंदिर परिसर में रखी दान पेटियों को खोला गया।


दान पेटियों से मिलने वाली राशि की गिनती ट्रैजरी के कर्मचारियों के साथ बटुकों द्वारा की गई। दान पात्रों से प्राप्त होने वाली भेंट राशि की गणना शाम तक चली। पहले दिन की गणना में 9 लाख 98 हजार 450 रुपए प्राप्त हुए है। शेष दान राशि की गणना बुधवार को भी जारी रहेगी। मंदिर प्रबंधक राहुल रुनवाल ने बताया कि दो हजार के नोट प्रचलन से बाहर होने वाले है। इसी के चलते निर्देश थे कि दानपत्रों से मिलने वाली भेंट राशि की गणना कर ली जाए ताकि दो हजार के नोट को आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार जमा करवाया जा सके।


ये भी पढ़ें -



bottom of page