top of page

जमीन हथियाने आरोपियों ने तार फेंसिंग उखाड़ी

3 Oct 2023

पीड़ित बोला- मेरी सुनवाई नहीं हो रही

मंदसौर। जिले के भानपुरा से एक वीडियो सामने आया है। इसमें करीब 40 से 50 लोग दबंगई करते हुए जमीन के आसपास लगे तार और खंभों को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।


दरअसल, यह लोग इस जमीन को जबरन हथियाना चाहते हैं। पीड़ित का आरोप है कि गुंडागर्दी पर उतरे यह लोग सत्तापक्ष के खास है और इन्हें कानून का भी खौफ नहीं है। जिस व्यक्ति की यह जमीन है। वह विधायक से लेकर थाने और कलेक्टर, एसपी कार्यालय तक के चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित पक्ष को अब अपनी जान का भी खौफ है। मंगलवार को जनसुनवाई में पीड़ित अपनी जमीन और जान बचाने की गुहार लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा, लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई।


यह है पूरा विवाद


मामले में पीड़ित पक्ष का कहना है कि भानपुरा में उनकी सर्वे नंबर 476 से लेकर 488 और 493 से लेकर 496, 1277 रकबे में 42 बीघा पुश्तैनी जमीन है। जिसका बटवारा नहीं हुआ है। परिवार के कुछ लोगों ने 9 बीघा जमीन का सौदा छगनलाल पिता सत्यनारायण फरक्या , राजेन्द्र कुमार पिता भंवरलाल पाटीदार, हुकुमचंद पिता कैलाशचंद्र डपकरा और सुमित्रा पति कैलाश चंद्र गुप्ता को कर दिया, जो कानूनन अवैध है। जमीन पर कब्जा हरकचंद जैन का है। उन्होंने जमीन पर खंभे लगाकर तार फेंसिंग कर रखी है।


आरोप है कि कुछ लोग दबंगई के रास्ते पूरी जमीन हथियाना चाहते हैं। बीते 29 सितम्बर की रात करीब 2 बजे 50 लोग आ गए और बाउंडरी के खंभे उखाड़ दिए और तार फेंसिंग तोड़ दी। इसके बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकी और जमीन छोड़ने के लिए धमकाया जा रहा है। मैंने भानपुरा थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।


जमीन का सीमांकन कर दें प्रशासन


पीड़ित हरकचंद जैन का कहना है कि इस घटना के बाद उनका परिवार खौफ में है। तहसीलदार को सीमांकन के लिए आवेदन भी दिया है, लेकिन अधिकारी सीमांकन नहीं कर रहे हैं। वे चाहते है कि प्रशासन जमीन का सीमांकन कर दें ताकि उन्हें खौफ से मुक्ति मिले।


तहसीलदार बोले- सीमांकन करेंगे


मामले में तहसीलदार विनोद शर्मा ने बताया कि पटवारियों की हड़ताल चल रही थी, जो अभी खत्म हुई हैं। उन्होंने बताया कि 124 सीमांकन के प्रकरणों का जल्द ही सीमांकन किया जाएगा। वहीं मामले में भानपुरा टीआई कमलेश प्रजापत ने फोन रिसीव नहीं किया।


ये भी पढ़ें -



bottom of page