top of page

हाईटेंशन से झूलसी महिला ने दम तोड़ा, सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम

2 Oct 2023

मांगों को हल करने के लिए अधिकारियों से लिखित में आश्वासन लेकर हटाया जाम

पिपलियामंडी। गांव बही पार्श्वनाथ में करंट लगने से झुलसी विवाहिता ने इलाज के दौरान उदयपुर में दम तोड़ दिया। आक्रोशित परिजनों, ग्रामीणजनों, कांग्रेसजनों, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने लाश को सड़क पर रखकर 2 घंटे तक बही फन्टे पर चक्काजाम किया। इस दौरान हाईवे पर दोनों और सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। तहसीलदार ने परिजनों की मांगों को लेकर निराकरण का भरोसा दिया, तब जाकर चक्काजाम खोला। जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर 2023 को गांव बही पार्श्वनाथ में घर की छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कपड़े सुखाने गई महिला अवन्तीबाई पति भुवानीराम इन्द्र झुलस गई थी, जिसे मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया था, लेकिन हालत गंभीर होने से महिला को इंदौर रेफर कर दिया था। घटना के दिन भी कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने गांव पहुुंचकर ग्रामीणों के साथ विरोध कर हाईटेंशन लाइन व हादसे का कारण बनी विद्युत डीपी (ट्रांसफार्मर) को हटाने की मांग की थी। तीन दिन बतीने के बाद भी विद्युत डीपी को नही हटाया गया। इस बीच करंट लगन से अचेत महिला अवन्तीबाई ने इलाज के दौरान रविवार को इंदौर में दम तोड दिया। इससे आक्रोशित परिजनों, ग्रामीणों, कांग्रेसजनों व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम 5 बजे महिला की लाश को हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, चक्काजाम के कारण हाईवे पर दोनों और सेकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लग गई। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि महिला की मौत पर परिजनों को 1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाए, गांव में पदस्थ बिजली कर्मचारी को हटाया जाए, करंट लगने से मृत महिला के पुत्र विशाल को शासकीय नौकरी दी जाए, विद्युत डीपी व हाईटेंशन लाइन को तत्काल हटाया जाए।


तहसीलदार व कई थानों के प्रभारी पहुंचे मौके पर


चक्काजाम की सूचना पर तहसीलदार ब्रजेश मालवीया, पिपलिया, नारायणगढ़, मल्हारगढ, मंदसौर, दलौदा के थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मौके पहंुचे। प्रदर्शनकारियों को समझाने की कौशिश की, लेकिन वे नही माने। करीब 2 घंटे तक चले चक्काजाम व विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन मांगें मानने पर मजबूर हो गया। तहसीलदार ने मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया।


Mandsaur News

लिखित में किया अनुबंध


मांगों को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से लिखित में लिया, जिसमें मल्हारगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के (सहायक यंत्री) एई हिमांतसिंह चौहान ने लिखित में मृत महिला के पुत्र विशाल को पात्रता अनुसार शासकीय नौकरी पर रखने के लिए लिखित में अनुबंध पत्र दिया। तब जाकर शाम 7 बजे चक्काजाम हटाया।


तहसीलदार ने कहा


मांग मान ली है, अन्य मां को लेकर प्रस्ताव भिजवाएंगेः- तहसीलदार ब्रजेश मालवीय का कहना है कि नौकरी की मांग को लेकर विद्युत वितरण कंपनी ने अनुबंध कर लिया है, अन्य मांगों को लेकर भी प्रस्ताव शासन को भिजवाया है।


ये भी पढ़ें -



bottom of page