top of page

बड़नगर के गांव सेमलिया में फंसे ग्रामीणों का हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

18 Sept 2023

लगातार बारिश को देखते हुए आज भी स्कूलों में अवकाश, प्रशासन अलर्ट, शिप्रा का किया पूजन

उज्जैन। लगातार हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफ़ान पर है। जनजीवन पर इसका भारी असर पड़ा है। उज्जैन जिले समेत आसपास के कई गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। रविवार को स्थिति यह बनी कि बड़नगर तहसील के एक गांव में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर बुलाना पड़ा। बारिश नहीं रुकने के कारण जिला प्रशासन में सोमवार को फिर स्कूलों में अवकाश घोषित किया। शिप्रा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए कलेक्टर ने पूजा अर्चना भी की।



उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर तथा जिले के ग्रामीण अंचलो का आवागमन भी लगातार 3 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है । जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम सेमलिया के पास से चम्बल नदी गुजरती है। जिसके चलते पूरा गांव में जलभराव की स्थिति बन गई ।यहाँ जो तीन लोग फंसे थे ।उनमें आशिक पिता लियाकत नौशाद पिता रजक और फरजाना पत्नी आशिक प्रेग्नेंट महिला जिन्हें बाढ़ से निकलने के लिए हेलीकॉप्टर से किया गया। शिप्रा नदी के उफ़ान के चलते कई निचले इलाकों में पानी भरने की खबर सामने आई । जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है । वहीं बड़नगर के ग्राम सेमलिया में भी बाढ़ आ गई । जिसके कारण यहां ग्रामीण रात भर से फंसे हुए थे ।जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर से ही रेस्क्यू संभव था। यहाँ जल भराव के कारण गांव सेमलिया तालाब में तब्दील हो चुका था। स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने भोपाल संपर्क किया और नागपुर से सेना का हेलीकॉप्टर मंगवाया गया । हेलीकॉप्टर रविवार की दोपहर बाद उज्जैन पहुंचा और फिर बड़नगर के सेमलिया गांव के लिए रवाना हुआ। हेलीकॉप्टर के द्वारा यहां बाढ़ में फंसे एक व्यक्ति और गर्भवती महिला और बच्चे को हेलीकॉप्टर के जरिए बाहर निकल गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं शहर निचले इलाक़ो में भी पानी भराने की भी खबरें देर शाम तक लगातार सामने आती रही। इधर लगातार रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहा।


शिप्रा को शांत करने के लिए किया पूजन, चुनरी चढ़ाई


लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के कारण रविवार को दिन भर शिप्रा नदी खरे के निशान से ऊपर बहती हुई दिखाई दी। शिप्रा के इस रूप को शांत करने के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और जनप्रतिनिधियों ने मां शिप्रा का पूजन अर्चन किया। इसके बाद सभी ने शिप्रा मैया को चुनरी चढ़ाई।


आज सोमवार को भी स्कूलों में रहेगा अवकाश


शहर तथा जिले में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। रविवार को भी शहर की कहानी निचली बस्तियों और क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण होमगार्ड तथा एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट रही तथा रेस्क्यू करती नजर आई। कई इलाकों के लोगों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। इन परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन में आज सोमवार को भी कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। लगातार बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और उज्जैन का बड़नगर तथा अन्य क्षेत्रों से सड़क मार्ग वाला संपर्क भी टूट गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि एसएससी पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरतमंद लोगों तक हर तरह की सहायता पहुंचाई जा रही है।


ये भी पढ़ें -



bottom of page