top of page

कार ने उगला एक क्विंटल डोडाचूरा

26 Sept 2023

पंजाब का इच्छाराम पकड़ाया, मंदसौर का बलराम फरार

मंदसौर। भानपुरा थाना क्षेत्र के तहत भैंसोदामंडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय व उनकी टीम ने लग्जरी कार से एक क्विंटल से अधिक डोडाचूरा बरामद किया है। मौके से पंजाब निवासी एक आरोपी को दबोचा है। मंदसौर निवासी एक आरोपी का उसने नाम बताया है, जो फरारी काट रहा है।


भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी सौराष्ट्रीय ने बताया कि मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने भानपुरा-झालावाड़ रोड पर नाकाबंदी करते हुए होंडा सीआरवी कार एलडी 4 सीएलसी 0887 को रोककर चालक को हिरासत में लिया। इसके पूर्व कार चालक ने चैकिंग पाइन्ट को हटाकर भागने की कोशिश भी की। कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के पांच कट्टों में भरा 101 किलो डोडाचूरा मिला। मौके से पुलिस ने कार चालक इच्छाराम पिता प्रीतमराम बाजीगर पंजाबी उम्र 40 साल निवासी कोतवाली नाभा थाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए डोडाचूरा की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डोडाचूरा को ग्राम चिपलाना निवासी बलराम पाटीदार से लेकर आया था और पंजाब ले जा रहा था। मामले में पुलिस ने डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले बलराम को भी आरोपी बनाया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामलेे में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 29 के तहत प्रकरण दर्ज कर डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त की गैंग सदस्यों की पड़ताल शुरू की है।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page