top of page

फर्जी मेडिकल ऑफिसर और पत्रकार बनकर पैसे ऐठने वालों को पुलिस ने पकड़ा

17 Sept 2023

छोटे क्लीनिक के डॉक्टरों के डरा रहे थे

महिदपुर(यश असावरा)| महिदपुर पुलिस ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीष उथरा के आवेदन पर प्रतिष्ठित परिवारों की दो महिलाएं और एक पुरुष को फर्जी मेडिकल ऑफिसर और पत्रकार बनकर डॉक्टर से रंगदारी कर पैसे ऐठने के मामले में गिरफ्तार किया


पूरा मामला इस प्रकार है कि महिदपुर में सोगानी परिवार और श्रीवास्तव परिवार की दो महिलाएं अपने आप को मेडिकल ऑफिसर बात कर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के भगवान कहे जाने वाले छोटे क्लीनिको के डॉक्टर को डरा धमका कर उनके क्लीनिक सील करने की धमकी देकर उनसे पैसों की मांग कर रही थी यहां तक कि जब इन महिलाओं की रंगदारी को ग्रामीण जनों ने पूछा तो यह महिलाएं ग्रामीण जनों और डॉक्टर को भी पुलिस की धमकी देने लगी जिसमें रिंकू सोगानी पति वैभव सोगानी और लेना श्रीवास्तव पति प्रमोद श्रीवास्तव प्रतिष्ठित परिवारों की महिलाएं हैं इन्होंने छोटे डॉक्टर को ठीक है बल्कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीष उथरा को भी फोन कर पैसों की मांग तक कर दी अब आप ही देख सकते हैं कि सोगानी परिवार और श्रीवास्तव परिवार की प्रतिष्ठित महिलाएं किस तरह रंगदारी कर पुलिस की धमकी दे रही है।


जब ग्रामीण और डॉक्टरों ने इन प्रतिष्ठित परिवारों की महिलाओं के कारनामे में की जानकारी डॉक्टर मनीष उथरा को दी तो वह तुरंत नारायणा गांव पहुंचे जहां सोगानी परिवार को श्रीवास्तव परिवार की दोनों महिलाएं रंगदारी कर रही थी डॉक्टर मनीष उथरा ने तुरंत महिदपुर थाने में इन महिलाओं के फर्जीवाडे की जानकारी दी जहां से महिदपुर पुलिस इन दोनों महिलाओं को पड़कर महिदपुर थाने ले कर आई जहां पूछताछ पर इन्होंने बताया कि इनका एक साथी भारत चौहान भी है जब भारत चौहान को ग्रामीण जनों द्वारा पकड़ कर लाया गया तो सोगानी परिवार और श्रीवास्तव परिवार गैंग का साथी अपने आप को आर भारत न्यूज़ का संपादक बताने लगा इन सभी के पास से प्रेस के आईडी कार्ड भी बरामद हुए जहां महिदपुर पुलिस ने इन आरोपियों को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।


ये भी पढ़ें -



bottom of page