
13 Oct 2023
भाजपा ने अभी उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी का नाम होल्ड पर रखा है
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपनी चौथी सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये। इसमें उज्जैन दक्षिण सीट से डॉ मोहन यादव को फिर मैदान में उतारा है। यादव का टिकट फाइनल होने के बाद पूर्व मंत्री और उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन के समर्थकों को उनका टिकट फाइनल होने की उम्मीद बढ़ गई है। जिले की इस विधानसभा सीट को पार्टी ने अभी होल्ड पर रखा है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी होने से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि उज्जैन दक्षिण सीट से भाजपा प्रत्याशी बदल सकती है। इसी तरह उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भी मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन के स्थान पर किसी नए चेहरे को अवसर मिलने की संभावनाएं जताई जा रही थी। इन कयासों के कारण पारस जैन समर्थकों में इस बात को लेकर संजय की स्थिति बनी हुई थी कि इस बार पार्टी उन्हें अवसर देगी या नहीं।बता दें कि पारस जैन उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से वर्ष 1990,1993,2003,2008,2013 और 2018 में चुनाव जीते है। ऐसे में उन्हें इस बार अवसर मिलेगा या नहीं इस बात को लेकर उनके समर्थक चिंतित थे। परंतु सोमवार को जैसे ही जारी हुई चौथी सूची में उज्जैन दक्षिण सीट से मोहन यादव का नाम रिपीट हुआ तो पारस जैन खेमे में भी उम्मीद की किरण जाग गई। इसके बाद उनके समर्थक यह मानकर चल रहे हैं कि जब यादव का टिकट दक्षिण से रिपीट हो सकता है तो फिर उत्तर विधानसभा सीट से जैन का क्यों नहीं?
ये नहीं तो फिर इनको मिल सकता है मौका
इधर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि पार्टी अगर इस बार उत्तर सीट से पारस जैन को अवसर नहीं देती है तो फिर भाजपा के मौजूदा प्रदेश कोषाध्यक्ष और पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल जैन कालूखेड़ा का नंबर लग सकता है। वहीं अगर उत्तर सीट से हाल ही में पारित हुए महिला आरक्षण बिल के आधार पर संगठन अगर महिला प्रत्याशी के नाम पर विचार करता है तो फिर इसमें भाजपा की पूर्व पार्षद रही रेखा ओरा को अवसर दिया जा सकता है। इसमें राजनीति के जानकार यह भी कयास लग रहे हैं कि उत्तर से अगर पारस जैन का टिकट करता है तो फिर जैन समाज के वोट को साधने के लिए रेखा ओरा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि यह सारे कयास ही है। वास्तविकता भाजपा की पांचवी सूची से ही स्पष्ट होगी।
ये भी पढ़ें -
