top of page

नई बुकिंग वाले अब 2024 में ही हरसिद्धि दीपमाला प्रज्वलित कर पाएंगे

12 Oct 2023

31 दिसंबर तक की बुकिंग फुल, नवरात्रि में कई भक्त मिलकर कर सकेंगे रोशन

उज्जैन। हरसिद्धि शक्तिपीठ मंदिर में नवरात्रि की तैयारी प्रारंभ हो गई। नवरात्रि के नौ दिनों में मंदिर परिसर स्थित दो दीप स्तंभों पर दीपमालिका सामूहिक प्रज्जवलित की जाएगी। व्यक्तिगत बुकिंग 31 दिसंबर तक फुल है। केवल शारदीय नवरात्र के दौरान सामूहिक दीपमालिका की बुकिंग की जाएगी।


ज्योतिष के जानकारी के मुताबिक पंचांग गणना के अनुसार 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र का आरंभ हो रहा है। इसके लिए शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर के साथ ही अन्य देवी मंदिरों में तैयारियां जोरों पर है। शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर में नवरात्र के दौरान नौ दिन सामूहिक दीपमालिका प्रज्जवलित की जाएगी। पहली बार ऐसा होगा जब भक्तों की संख्या के आधार पर दीपमालिका प्रज्जवलित करने का शुल्क लिया जाएगा। अब तक सामूहिक दीपमालिका प्रज्जवलित कराने के लिए प्रत्येक भक्त से 3100 रुपये शुल्क लिया जाता था।


जितने भक्त उतनी कम होगी राशि


अगर एक दिन में 10 भक्तों ने दीपमालिका प्रज्वलित कराने की इच्छा व्यक्त की, तो प्रति व्यक्ति मात्र 310 रुपये चुकाना पड़ेंगे। इससे अधिक भक्त हुए तो राशि और भी कम होती चली जाएगी। यह व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक भक्तों को दीपमालिका प्रज्वलित कराने का लाभ प्राप्त हो सके। बुकिंग एक दिन पहले तय समय पर करवाना होगी।


नई बुकिंग से 2024 में आएगा नंबर


मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार दीपमालिका प्रज्वलित कराने की बुकिंग 31 दिसंबर तक फुल है। इसलिए केवल शारदीय नवरात्र के दौरान सामूहिक दीपमालिका की बुकिंग की जाएगी। व्यक्तिगत अर्थात एक व्यक्ति साल में किसी भी एक दीन दीपमालिका प्रज्वलित कराना चाहते हैं, तो उन्हें 2024 तक का इंतजार करना पड़ेगा। नए वर्ष के लिए बुकिंग दीपावली के बाद शुरू की जाएगी।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page