
10 Oct 2023
उज्जैन दक्षिण से फिर मोहन यादव को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस दावेदारों को अभी पहली सूची जारी होने का इंतजार
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने वाले 57 प्रत्याशियों के नामों की चौथी लिस्ट सोमवार को जारी कर दी है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित 24 मंत्रियों और मौजूदा विधायक शामिल है। खासबात यह है कि चौथी सूची में भी भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 5 विधायकों को टिकट दिया है। इधर जहां भाजपा चुनावी रंग में रंगती हुई नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस के दावेदारों और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी से घोषित उम्मीदवारों की सूची का इंतजार है।
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सबसे पहले 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, उसके कुछ ही दिनों बाद एक बार फिर भाजपा ने 39 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। तीसरी बार महज एक सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की और सोमवार को चौथी सूची में 57 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर भाजपा ने चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है। इस सूची में उज्जैन दक्षिण से एक बार फिर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को टिकट दिया है, जबकि उज्जैन उत्तर, बड़नगर और महिदपुर सीट से उम्मीदावारों के नामों को अभी उजागर नही किया है।
विधायक पारस जैन, बाहदुरसिंह चौहान की धड़कने बढ़ी
भाजपा द्वारा उज्जैन उत्तर के मौजूदा विधायक पारस जैन और महिदुपर विधायक बहादुरसिंह चौहान को ना तो अभी तक पुन: प्रत्याशी बनाया है और ना ही इन विधानसभाओं पर किसी अन्य को अभी टिकट दिया गया है, ऐसे में इन दोनों मौजूदा विधायकों की धड़कने बढ़ती दिखाई दे रही है। हालांकि बड़नगर से भी अभी तक किसी को टिकट नही दिया गया है। जबकि उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव, घटिया से सतीश मालवीय, तराना से ताराचंद गोयल, नागदा-खाचरौद से तेज बहदुरसिंह चौहान को बनाया गया है। अब देखना है कि भाजपा उज्जैन जिले की शेष बची तीन विधानसभा सीटों पर किसके भाग्य को आजमाती है।
कांग्रेस के दावेदार असमंजस में
भले ही भाजपा लगातार विधानसभा चुनाव 2023 प्रत्याशियों की घोषणा कर उम्मीदवार नेताओं को चुनावी जनसंपर्क से लेकर तैयारियों का पूरा अवसर दे रही हो, लेकिन कांग्रेस में अभी तक यह स्पष्ट नही है कि उनका प्रत्याशी कौन होगा। सूत्रों का यह जरूर दावा है कि मौजूदा अधिकांश विधायकों को पुन: चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार रहने के संकेत भोपाल और दिल्ली के कांग्रेस नेताओं की ओर से मिल चुके है। लेकिन जिन सीटों पर कांग्रेस हारी थी, वहां कौन चुनावी मैदान में होगा यह अभी तय नही है।
मोहन यादव खेमे में जश्न का माहोल
इधर जैसे ही भाजपा द्वारा जारी चौथी सूची सामने आई तो उसने उज्जैन दक्षिण के भाजपा कार्यकर्ताओं और डॉ. मोहन यादव समर्थकों में जोश भर दिया है। तीसरी बार विधायक टिकट मिलने की खुशी में डॉ. मोहन यादव समर्थकों ने उनके कार्यालय और पार्टी कार्यालय लोकशक्ति पर जमकर ढोल-नगाड़े बजाये वहीं पटाखों से आतिशबाजी भी की गई। इधर कार्यकर्तााअें का कहना है कि डॉ. मोहन यादव ने अपने 10 वर्षीय विधायकी कार्यकाल में क्षेत्र में काफी विकास किया है और कार्यकर्ताओं का साथ भी दिया। इसलिए हमें खुशी है कि पार्टी ने एक बार फिर डॉ. मोहन यादव को उज्जैन के विकास के लिए विधानसभा चुनाव 2023 प्रत्याशी बनाया।
ये भी पढ़ें -