
28 Sept 2023
एनएसजी की रिपोर्ट तय करेगी महाकालेश्वर मंदिर की आगामी सुरक्षा
उज्जैन। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड अर्थात एनएसजी कमांडो ने चार दिन की माक़ ड्रिल के बाद बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर अपने शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई। जिसे पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों ने देखा।
महाकाल की नगरी उज्जैन में पिछले चार दिनों से एनएसजी कमांडो की माक ड्रिल चल रही थी।इस दौरान महाकाल के मंदिर परिसर ,महाकाल लोक और प्रशासनिक भवन कलेक्ट्रेट पर रिहर्सल की गई। ये रिहर्सल आतंकी हमले से निपटने को लेकर की गई।अगर महाकाल मंदिर या केलक्ट्रेट भवन में आतंकी प्रवेश करते है तो उनसे किस तरह निपटा जाए इसको ध्यान में रखते हुए रिहर्सल की गई।

चार दिन की ड्रिल के बाद बुधवार को एनएसजी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर अपने शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जिसे पुलिस अधिकारी और पत्रकारों ने देखा।
कुछ दिनों पहले महाकाल मंदिर में आतंकवादियों के हमले से निपटने के लिए एनएसजी कमांडो की रिहर्सल सोमवार की रात से शुरू होकर मंगलवार सुबह तक चली। एनएसजी के कमांडो मंदिर परिसर में पहले सेना के हेलिकॉप्टर से नीचे उतरे फिर अभ्यास किया। यह रिपोर्ट अब एनएसजी द्वारा सौंपी जाएगी और उसके बाद हो सकता है महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के और करें इंतजाम किए जाएं।

उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर में एनएसजी की रिहर्सल का दौर सोमवार रात से आरंभ होकर मंगलवार सुबह करीब 8 बजे तक चला था। टीम सोमवार को ही मंदिर परिसर में पहुंच गई थी। देश में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के जानकारों के मुताबिक श्री महाकाल लोक के बनने के बाद से महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर केंद्र अलर्ट पर है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि देश तथा दुनिया भर से श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर और महाकाल लोक के दर्शन करने आ रहे हैं। इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि आगामी 30 सितंबर के आसपास वीआईपी मूवमेंट भी संभावित है। क्योंकि यूनिटी मॉल का भूमिपूजन होना है और अन्नक्षेत्र का भवन का लोकार्पण भी होगा। यूनिटी मॉल केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत बन रहा है। इस कारण केंद्रीय मंत्रियों के आने की भी संभावना है। इसके चलते भी एनएसजी की रिहर्सल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलावा अगर कभी आतंकी हमले की आशंका भी रही तो इससे भी निपटने के लिए यह रिहर्सल की गई है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि एनएसजी ने पिछले साल भी मंदिर में सर्चिंग की थी लेकिन हेलीकॉप्टर के साथ मॉकड्रिल पहली बार की गई है।
खुफिया जानकारी मिलने के बाद हुई मॉक ड्रिल
सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों के पास खुफिया जानकारियां भी पहुंची हैं। इस कारण भी एनएसजी ने यह बड़ी मॉकड्रिल की। मंदिर देश के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में प्रमुख है। मंदिर के आसपास सघन बस्तियां भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद देश की कई हस्तियां मंदिर आ रही हैं। यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, विराट कोहली सहित कई प्रमुख हस्तियां महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती में शामिल हो चुके हैं।

एसपीजी की रिपोर्ट तय करेगी महाकाल में आगामी सुरक्षा
सुरक्षा के जानकारों के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर सहित देश के सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा के लिए एनएसजी अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में यह मॉक ड्रिल की गई। मॉकड्रिल के दौरान आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया था। रात दो बजे तक विशेष रिहर्सल का दौर चला। इसके बाद सूत्रों का कहना है कि है एनएसजी यह रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी और फिर सरकार द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें -
