
5 Dec 2023
सोनोग्राफी करवाने वाले मरीजों की कक्ष के बाहर लंबी कतार लगी
उज्जैन। जिला अस्पताल और चरक अस्पताल में कुल 7 रेडियोलॉजिस्ट पदस्थ हैं इसके बावजूद मरीजों को सोनोग्राफी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से जिला अस्पताल में मरीज सोनोग्राफी नहीं होने से परेशान है। मंगलवार सुबह यहां मरीजों की कतार लग गई थी।
मंगलवार की सुबह जिला चिकित्सालय के सोनोग्राफी कक्ष के बाहर मरीजों की कतार लगी थी। उनका कहना था कि एक दिन पहले भी सोनोग्राफी नहीं हुई और आज भी कोई डॉक्टर यहां नहीं आए हैं। जानकारी के मुताबिक यहां डॉ. अनिल भार्गव, डॉ. जितेन्द्र शर्मा, डॉ. विक्रम रघुवंशी के अलावा 4 अन्य रेडियोलॉजिस्ट पदस्थ हैं जो अलग-अलग दिनों में मरीजों की सोनोग्राफी करते हैं, जबकि इन्हीं में से कुछ डॉक्टर चरक अस्पताल में भी सोनोग्राफी कार्य कर रहे हैं, लेकिन जिला अस्पताल में पिछले दो दिनों से मरीजों की सोनोग्राफी नहीं हो रही। बताया जाता है कि नियमित सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर्स की अन्य जगह ड्यूटी लगाकर कार्य लिया जा रहा है जिससे सोनोग्राफी कार्य प्रभावित होने के साथ ही मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें -
