top of page

टिकट फाइनल होते ही पत्नी और पुत्र के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंचे विजयवर्गीय

27 Sept 2023

भाजपा ने इन्दौर 1 नंबर विधानसभा में कैलाश विजयवर्गीय पर खेला दांव

उज्जैन। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में इंदौर 1 से मैदान में उतारा है। चुनाव में जीत को लेकर विजयवर्गीय ने पत्नी और पुत्र के साथ महाकाल के दर्शन किए और कहा कि किसी भी अच्छे की काम की शुरुआत करने के लिए भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेने आते हैं।


उल्लेखनीय है कि भाजपा ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी थी। जिसमें इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अगले ही दिन मंगलवार को वह स परिवार उज्जैन पहुंचे और उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर जाकर गर्भगृह में भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया।


इस दौरान उनके साथ धर्मपत्नी और दोनों पुत्र कल्पेश और इंदौर से ही विधायक आकाश विजयवर्गीय भी साथ थे। बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन-अर्चन करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय नंदी हाल में पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी के कानों में अपनी मनोकामना कहीं। उसके बाद कुछ देर उन्होंने परिवार सहित नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकालेश्वर का ध्यान लगाया। इस दौरान बे परिवार के साथ प्रसन्न नजर आ रहे थे।


हर नए काम की शुरुआत महाकालेश्वर दर्शन से


पत्रकारों से चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह जब भी किसी अच्छे काम की शुरुआत करते हैं तो उसके पहले भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद जरूर लेते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब संगठन की बजाय विधानसभा चुनाव लड़ने की जवाबदारी दी है। इसे भी भगवान महाकालेश्वर की कृपा से निभाऊंगा।


ये भी पढ़ें -



bottom of page