top of page

12 साल की बालिका के साथ हैवानियत

26 Sept 2023

आरोपी की तलाश में लगी पुलिस

उज्जैन। बडऩगर मार्ग पर बदहवास हालत में मिली बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने और हालत गंभीर होने पर पुलिस ने उसे इंदौर रैफर कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बालिका को सोमवार-मंगलवार रात उपचार के लिये इंदौर एम व्हाय अस्पताल ले जाया गया है। मासूम के साथ गलत काम करने वाले की सीसीटीवी कैमरों से तलाश की जा रही है।


बडऩगर मार्ग पर 12-23 वर्षीय बालिका बेसुध हालत में मिली थी, पहले तो पुलिस को कुछ समझ नहीं आया, बालिका की भाषा स्पष्ट नहीं थी, उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं दिखाई दे रही थी। उसे उपचार के लिये चरक भवन लाया गया। जहां रात में पांच डॉक्टरों की टीम ने उसका परीक्षण किया, जिसमें बालिका के साथ दुष्कर्म होना सामने आया और हालत गंभीर बताई गई। देर रात बालिका को पुलिस उपचार के लिये इंदौर एम व्हाय अस्पताल लेकर पहुंची। मासूम के साथ दरिंदगी होने पर एसपी सचिन शर्मा भी जानकारी लेने पहुंचे। मासूम के मिलने और आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखने के निर्देश दिये गये। आधी रात को सामने आया कि मासूम शांति पैलेस के पीछे हाटकेश्वर कालोनी की ओर से होती हुई मुल्लापुरा तक पहुंची है। पुलिस ने क्षेत्र के कैमरों को खंगाला शुरू किया जिसमें मासूम दिखाई देना बताई जा रही है, लेकिन अकेली जाती दिखी है। मामले में मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम लगी है। क्राइम ब्रांच और सायबर सेल की टीम भी तकनीकी साक्ष्यों के साथ घटनाक्रम का सुराग तलाशने में लगी है। महाकाल टीआई अजय वर्मा ने बताया कि मासूम कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है, वह बाहर की रहने वाली लग रही है।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page