top of page

करीब दो माह लगेंगे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने में

7 Oct 2023

लोकार्पण हुआ लेकिन बिजली, पानी और इंटरनेट आपूर्ति का काम अभी चल रहा

उज्जैन। वैसे तो वर्ष 2014 में 6 करोड़ लागत के नए आरटीओ भवन तथा ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक को मंजूरी मिल गई थी। लेकिन नए भवन के लिए आवश्यक 8 से 10 बीघा जमीन देरी से मिली इस कारण प्रोजेक्ट की लागत में लगभग 1.31 करोड़ का इजाफा होता गया और निर्माण करीब 5 साल अटका रहा। बावजूद इसके क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने प्रयास जारी रखें और नतीजा यह हुआ कि उज्जैन को नए आरटीओ भवन की सौगात मिल गई और विभाग को किराए की बिल्डिंग से मुक्ति। निजी भवन में आरटीओ कार्यालय शिफ्ट होने में अभी करीब 2 महीने और लगेंगे।


RTO Ujjain Santosh Kumar Malviya

उल्लेखनीय है कि वर्षों से भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय संचालित हो रहा है। आरटीओ संतोष कुमार मालवीय ने बताया कि विभाग इस किराए की बिल्डिंग का हर महीने करीब 90 हजार से एक लाख रुपए किराया देता रहा है। फिर भी स्थान का अभाव बना रहता था। विभाग के अपने निजी कार्यालय के लिए वर्ष 2014 में 6 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इसमें परिवहन कार्यालय के साथ टेस्टिंग ट्रेक बनना था। लोक निर्माण विभाग की पीआयू विंग को निर्माण एजेंसी बनाया गया था। इसके बाद से ही नए परिवहन कार्यालय के लिए जिला प्रशासन के साथ विभाग द्वारा करीब 8 से 10 बीघा आवश्यक जमीन की तलाश शुरू कर दी गई थी।


करीब 4 साल लगे, लागत भी बढ़ गई


आरटीओ श्री मालवीय ने बताया कि वर्ष 2014 में प्रोजेक्ट हेतु 6 करोड़ राशि की मंजूरी के बावजूद करीब 4 साल जमीन की तलाश करते रहे। इसमें विभाग के साथ-साथ तत्कालीन जिला कलेक्टर संकेत भोंडवे भी सतत प्रयास रत रहे। इसके चलते वर्ष 2017-18 में दाऊद खेड़ी में लगभग तीन एकड़ जमीन उपलब्ध हो पाई। लेकिन इस बीच प्रोजेक्ट की लागत 6 करोड़ से बढ़कर 7 करोड़ 31 लाख के लगभग पहुंच गई।


फिर रिवाइज्ड ऐस्टीमेट और पत्र व्यवहार की शुरुआत


श्री मालवीय के मुताबिक दाउदेखड़ी में जमीन आवंटित हुई। लेकिन बीते सालो में कीमतों में इजाफा और नए एसओआर आने के कारण लागत बढ़ गई और फिर से काम अटक गया। विभाग ने १.३० करोड़ का रिवाइज्ड ऐस्टिमेट परिवहन विभाग का भेजा लेकिन स्वीकृति नहीं मिली। इसके बाद विभाग द्वारा तथा तत्कालीन कलेक्टर श्री भोंडवे द्वारा लगातार शासन तथा विभाग से पत्र व्यवहार और मांग पत्र भेजे गए। तब कहीं जाकर विभाग की ओर से एस्टिमेट को स्वीकृत कर राशि भेजी गई। इसके बाद फिर पीआइयू के इंजीनियरों ने इस वर्ष मई 2023 तक भवन का काम पूरा होने का लक्ष्य रखा और उसे पूर्ण किया।


पहले पौधारोपण फिर होगी शिफ्टिंग


आरटीओ के मुताबिक तैयार हो चुके नए भवन में लाइटिंग, फिनिशिंग औैर इंटरनेट आदि का काम निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। नए भवन के खिडक़ी दरवाजे का काम करीब करीब पूरा हो चुका है।

वहीं अंग्रेजी के 8 अंक जैसा ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रेक आकार ले चुका है। अब यहां भवन में फिनिशिंग, लाइटिंग, ट्रासंफार्मर व विद्युत पोल लगाने जैसे काम पूरे किए जा रहे हैं। यह काम जल्द पूरे कर लिए जाएंगे और लगभग दो महीने में कार्यालय वहां शिफ्ट हो जाएगा। लेकिन इसके पहले विभाग द्वारा नवीन भवन परिसर में पौधारोपण की तैयारी की जा रही है। संभावना अगले सप्ताह तक पौधारोपण कर दिया जाएगा।


अधिकारियों कर्मचारियों के लिए बैठने की जगह तक कम


वर्तमान में भरतपुरी स्थित परिवहन कार्यालय बहुत ही छोटी-सी जगह में संचालित हो रहा है। यहां एक ही कक्ष में दो से तीन कर्मचारी बैठकर काम कर रहे है। वहीं लाइसेंस बनाने, रिन्यु कराने, टैक्स जमा कराने आने वाले लोगों के लिए बैठने तक की पर्याप्त जगह नहीं है। कार्यालय में रोजाना ही भीड़ के कारण अस्त व्यस्त स्थिति रहती है। यहां आने वाले लोगों को भी इससे परेशानी आती है।


एक नजर नए भवन की विशेषताओं पर


दाऊद खेड़ी में 7 करोड़, 30 लाख, 75 हजार रुपए की लागत से बनाए गए नवीन भवन का क्षेत्रफल 3022.19 वर्गमीटर है। आरटीओ संतोष कुमार मालवीय के अनुसार नए भवन के भूतल पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का चेम्बर तथा उनके निज सचिव का कक्ष, कॉन्फ्रेंस रूम, कैश काउंटर, अकाउंट्स रूम, स्टाफ लंच रूम, रिकार्ड रूम, टेस्ट हॉल, स्मार्ट कार्ड हॉल, परमानेंट लायसेंस वेटिंग एण्ड क्यू स्पेस, एचएसआरपी रूम, चेस्ट रूम, आफिस रूम 7, सेन्टर हॉल तथा एक अन्य हॉल, दो टॉयलेट ब्लॉक, फिटनेस शेड एवं अंग्रेजी भाषा के अंक 8 के आकार का ड्राइविंग ट्रेक निर्मित किया गया है। इससे यहां ट्रक और ट्राले जैसे बड़े वाहनों की भी आसानी से टेस्ट ड्राइव की जा सकेगी।


Ujjain New RTO Office

गांधी जयंती पर हुआ था लोकार्पण


इसी महीने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा नवीन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष कुमार मालवीय ने दिया था।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page