
4 Oct 2023
मामला केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग चौड़ीकरण का
उज्जैन। गैलरी तोड़ कर बिजली के पोल लगाने के मामले में मंगलवार को कांग्रेस पार्षदों सहित कार्यकर्ताओं ने आंदोलन शुरू कर केडी गेट इमली तिराहा मार्ग पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग का चौड़ीकरण एक बार फिर विरोध प्रदर्शन में उलझ कर रह गया है। धर्मस्थलों को हटाने को लेकर पहले जैन समाज के विरोध का सामना करना पड़ा और अब कांग्रेस ने धरना देकर विरोध का मोर्चा खोल दिया। दरअसल, रोड पर बिजली के पोल लगाने के लिए उन मकानों की गेलरियां तोड़ी जा रही हैं, जो करीब 5 फीट बाहर हैं। इनमें से कुछ मकान राजनीति से जुड़े लोगों के भी हैं। इस कारण गैलरी तोडऩे का विरोध राजनीतिक तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। मंगलवार सुबह नेता प्रतिपक्ष रवि राय, पार्षद माया त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा आदि ने बीच रोड पर बैठकर धरना दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। विरोध प्रदर्शन में कई रहवासी भी शामिल हो गए थे।
4 से 5 फीट बाहर निकाल रखी है गैलरियां
कांग्रेसियों के साथ-साथ रह वासियों ने भी काले गुब्बारे उड़ाकर अपना विरोध जताया और गैलरी तोडऩे का विरोध किया। दूसरी ओर निगम अधिकारियों का कहना है कि मकानों के सामने तीन फीट जगह छोड़कर ही पोल लगाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने पांच पांच फीट बाहर गेलरियां बाहर निकाल दी हैं। ऐसे मकानों की संख्या तीन चार ही है। इस कारण चौड़ीकरण में परेशानियां आ रही हैं।
आश्वासन के बाद मानें प्रदर्शनकारी
अधिकतर घरों के बाहर काले गुब्बारे बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। निगम अधिकारी आर आर जारोलिया के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया गया। निगम की ओर से आश्वासन दिया गया है कि दो दिन बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।
तीन फीट छोड़कर लगाएंगे बिजली के पोल
महापौर मुकेश टटवाल के मुताबिक केडी गेट रोड पर मकानों के सामने तीन फीट जगह छोड़कर ही बिजली पोल लगा रहे हैं। इससे ज्यादा जगह की ऊंचाई पर जिनकी गेलरियां हैं उनको ही तोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें -