top of page

होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर

17 Sept 2023

बाढ़ में फंसे 24 लोगों समेत 3 को रेस्क्यू कर बचाया

उज्जैन। जिले में लगातार भारी बारिश का दौर शनिवार देर रात तक जारी रहा। होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को कल दिनभर बाहर निकालने में लगी रही। जिले के अधिकारी भी डूब एरिया का भ्रमण कर लोगों के साथ समन्वय स्थापित करने की कोशिश करते रहे। अलग-अलग स्थान पर बाढ़ में फंसे 24 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया।


उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर और जिले में शुक्रवार रात से लगातार भारी बारिश हो रही है, शनिवार देर रात तक यह दौर चलता रहा। जिसको देखते हुए कई क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। जिला होमगार्ड कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि हर स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है।


प्लाटून कमांडर गायत्री वर्मा ने बताया कि महिदपुर में मेला रोड डूब क्षेत्र में डीआरसी महिदपुर जोहर हुसैन और रेस्क्यू टीम ने 24 लोगों को बाढ़ क्षेत्र से जीवित बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। जबकि महिदपुर में झार्डा के समाकोटा ग्राम में नदी के बीच बने मंदिर में तीन व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर जिला आगर- मालवा और उज्जैन की संयुक्त रेस्क्यू टीम के द्वारा तीन व्यक्तियों को बचाया गया।


समस्या होने पर सूचना दें


अधिकारियों के अनुसार सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में घाट एवं डूब क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। साथ ही आम नागरिकों से समन्वय स्थापित करते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर होमगार्ड ईओसी एवं बाढ़ कंट्रोल रूम पर सूचना तत्काल प्रदान करने हेतु कहा गया।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page