top of page

राजस्थान की बागरिया गैंग ने तोड़े थे मकान के ताले

22 Sept 2023

अलखधाम नगर में हुई चोरी का खुलासा, 2 हिरासत में

उज्जैन। दिनदहाड़े अलखधाम नगर में हुई चोरी को बागरिया गैंग ने अंजाम दिया था। राजस्थान से 2 बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लाई है। 2 गिरफ्त में नहीं आ सके है। बदमाशों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।


10 सितंबर को अलखधाम नगर में दवा कारोबारी शुभम बोबल के मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने सात लाख रूपये नगद और 3 लाख से अधिक के आभूषण चोरी कर लिये थे। नीलगंगा पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे। जिसमें चार बदमाश दिखाई दिये थे। पहचान करने पर सामने आया था कि राजस्थान की बागरिया गैंग से जुड़े है, जो देशभर में ताला तोड़कर चोरी को अंजाम देती है। नीलगंगा थाने की टीम राजस्थान पहुंची थी। जहां ग्राम केकडी के रहने वाले प्रधान पिता राधाकिशन बागरिया (22) और राजू पिता सीताराम बागरिया (22) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने साथी सूरज बागरिया और एक नाबालिग के साथ उज्जैन आकर चोरी करना कबूल लिया। पुलिस ने उनके दोनों साथियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन फरार होना सामने आये। पुलिस गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों को उज्जैन लेकर आई है। शुक्रवार शाम खुलासा करते हुए टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि बदमाशों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जिन्हे चोरी की राशि और आभूषण बरामद करने के लिये टीम राजस्थान लेकर जायेगी। वहीं फरार दोनों आरोपियों की तलाश करेगी। हिरासत में आये दोनों बदमाशों से ताला तोडऩे के औजार और कुछ नगदी बरामद की गई है। बदमाश राजू के खिलाफ पूर्व में 2 और प्रधान के खिलाफ 3 मामले दर्ज होना सामने आये है। जो राजस्थान के जयपुर, केकडी और चित्तौडगढ़ थाने में दर्ज है।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page