top of page

Ujjain News: शासन से नाराज जिले के पटवारी, बोले मुख्यमंत्री वादा निभाएं

9 Sept 2023

पिछले 12 दिनों से बैठे हैं हड़ताल पर

उज्जैन । म.प्र. प्रांतीय संघ के आव्हान पर पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को 12वें दिन में प्रवेश कर गई । हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने आरोप लगाया कि पंचायत में वादा करने के बावजूद मुख्यमंत्री वादा खिलाफी कर रहे हैं।


शनिवार को हड़ताल कर रहे पटवारियों ने मंच से कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जिन्हें शासन का मुकुट कहा था वे आज सड़क पर मंच लगाकर विरोध जता रहे हैं और शासन से नाराज पटवारी कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री अपना वादा निभायें। पटवारी संघ के उप प्रान्ताध्यक्ष कैलाश राजपूत एवं जिला अध्यक्ष भगवानसिंह यादव ने बताया कि प्रदेश भर के 19000 पटवारी अपने बस्ते जमा कर जिला व तहसील मुख्यालय पर मंच लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है। विगत 25 वर्षों से रू. 2800/- पे ग्रेड की मांग को लेकर जिले एवं प्रदेश के पटवारियों द्वारा पूर्व में भी तथा निरंतर 3 बार अनिश्चितकालिन हड़ताल की गई। उच्च न्यायालय द्वारा अनेकों बार शासन को निर्देशित किया गया कि समिति बनाकर वेतन विसंगति का निर्धारण किये जाये किन्तु आज तक शासन द्वारा हमारी 2800/- ग्रेड पे की मांग पर अमल नहीं किया है। निराकरण नहीं होने के जिले एवं प्रदेश के पटवारियों में शासन के प्रति भारी रोष है। मुख्यमंत्री द्वारा सनावद में पटवारी सम्मेलन के दौरान वादा किया था कि पटवारियों का वेतन एवं अन्य मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा और उसका निराकरण किया जाएगा। लेकिन यही वादा मुख्यमंत्री भूल गए हैं। जब तक उन्हें यह याद नहीं आता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page