
8 Sept 2023
कलेक्टर ने जारी किए आवंटन आदेश, घोषणा के 2 साल बाद मिली जमीन
उज्जैन। उज्जैन सहित आसपास के जिलों के निवासियों को पिछले 2 साल से उज्जैन में सरकारी मेडिकल कॉलेज की घोषणा को पूर्ण होने का इंतजार था ।जिला प्रशासन ने इसके लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविघालय की खाली पडी जमीन आवंटित कर दी है। जल्द इसके निर्माण हेतु आगे की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के शासकीय मेडिकल कालेज को लेकर आज से लगभग 2 साल पहले 19 मई 2021 को उज्जैन के सर्किट हाउस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शासकीय मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की थी। इस पर भोपाल के साथ ही दिल्ली तक फाइलें चलने लगी थी। वहीं दूसरी बार बार फिर प्रदेश के मुखिया ने 28 जून 2022 को केबिनेट के दौरान उज्जैन एवं बुधनी के मेडिकल कालेज के लिए 266 करोड की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी थी। नगर निगम चुनाव में उज्जैन आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि खाली हाथ नहीं आया हूं मेडिकल कालेज साथ लाया हूं। इसके बाद जमीन को लेकर मामला लंबे समय तक अटका रहा। इस बीच मध्यप्रदेश सरकार ने केबिनेट में प्रदेश में छ: नए मेडिकल कालेज की स्वीकृति दे दी। इनमें खरगौन,धार,भिंड,बालाघाट,टीकमगढ़,सीधी जिलों में कालेज खोलने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी।
उज्जैन के बाद घोषित मंदसौर,नीमच,राजगढ़,सिंगरौली,श्योपुर,मंडला और तो और बुधनी में भी फरवरी में वर्क आर्डर हो कर वहां शिलान्यास के साथ काम शुरू गया था। अधिकारियों का कहना है कि भूमि आवंटन आदेश जारी होने के साथ ही उज्जैन में भी मेडिकल कालेज के शिलान्यास एवं निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने में अब देर नहीं लगेगी ।
11सर्वे नंबरों की 9.601 हेक्टेयर भूमि के आदेश जारी..
उज्जैन में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमि के आवंटन आदेश कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने जारी कर दिये गये है । तहसीलदार नजूल ने बताया कि तहसील कोठी महल के ग्राम मालनवासा सर्वे क्रमांक 80/2 रकबा 1.097 हे0 में से 0.334 हे0, सर्वे नं. 81 रकबा 5.299 हे0 में से रकबा 0.783 हे0, सर्वे क्र. 82/2/1 रकबा 2.372 हे0, सर्वे क्र. 112/1 रकबा 1.369 हे0 सर्वे नं. 113 रकबा 0.167 हे0, सर्वे नं. 114 रकबा 0.084 हे0 सर्वे नं. 115/1, 115/2 रकबा 1.682 हे0 में से 1.640 हे0 सर्वे नं. 124/1 रकबा 4.651 हे0. में से 0.606 हे0, सर्वे नं. 125 रकबा 0.146 हे0 सर्वे नं. 127 रकबा 3.125 हे0 में से 2.090 हे0, सर्वे नं. 129/1 रकबा 0.010 हे0 कुल किता 12 कुल रकबा 9.601 हे0 भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु आवंटित की गई है।
ये भी पढ़ें -
