
3 Sept 2023
महाकाल मंदिर क्षेत्र में आए दिन दुकानदारों में होते रहते हैं झगड़े, पुलिस ध्यान नहीं दे रही
उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में हार-फूल की दुकान लगाने वालों के बीच शनिवार सुबह फिर विवाद सामने आया। तीन-चार फूलवालों ने मिलकर फूल की दुकान लगाने वाले पति-पत्नी से मारपीट कर दी। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ नामजद और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया गौतम पिता महेश प्रजापत और उसकी पत्नी सलोनी से मारपीट हुई है। वे महाकाल क्षेत्र में हार फूल और प्रसादी बेचने का काम करते हैं। क्षेत्र के दुकानदार गौतम ने पुलिस को बताया कि उसके पुराने ग्राहक महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आए थे उन्हें वे हार फूल की डलिया दे रहा था। इसी दौरान पास में दुकान लगाने वाला जीतू और उसके साथियों ने उसके ग्राहक को अपने पास बुलाने का प्रयास किया। जीतू और उसके साथी हार-फूल के लिए डलिया सामने लाकर उसके ग्राहकों को परेशान कर रहे थे। उन्हें ऐसा करने से मना किया तो जीतू और उसके तीन चार अन्य साथियों ने हमला कर दिया। इस दौरान जब गोतम की पत्नी आई तो उससे भी मारपीट की गई। मारपीट और विवाद के बीच सलोनी के गले से मंगलसूत्र गुम हो गया। पुलिस ने गौतम और सलोनी की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि फूल प्रसादी बेचने वालों के बीच अक्सर विवाद होते रहते हैं। हर बार विवाद के कुछ दिनों तक पुलिस की सख्ती नजर आती है लेकिन बाद में पुलिस इस और ध्यान नहीं देती। इसी के चलते आए दिन महाकालेश्वर मंदिर के आसपास विवाद होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें -
