
2 Sept 2023
एसपी ने चलाई बाइक
उज्जैन। हेलमेट के प्रति दो पहिया वाहन चालकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को यातायात पुलिस ने हेलमेट रैली निकाली। रैली में एसपी सचिन शर्मा हेलमेट पहनकर शामिल हुए।
शुक्रवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम से यातायात पुलिस ने जन जागरूकता के लिए हेलमेट रैली निकाली। बालिका ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में सबसे आगे एसपी सचिन शर्मा हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे थे। उनके पीछे सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट आवश्यक रूप से पहने। बाइक से सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट का उपयोग बहुत जरूरी है। बाइक दुर्घटना में हेलमेट से कई लोगों की जान बच जाती है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में सभी जिला कलेक्टरों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के आदेश दिए हैं। जल्द ही बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं दिया जाएगा।
अन्य ख़बरें -
